गिरिडीह में शुरू हुआ रॉयल जिम, समाजसेवी डॉक्टर गुणवंत मोंगिया और भाजपा नेता ने किया उद्घाटन
गिरिडीह में रॉयल जिम का उद्घाटन समाजसेवी डॉक्टर गुणवंत मोंगिया और भाजपा नेता दिनेश यादव ने किया. यह जिम युवा पीढ़ी की फिटनेस जरूरतों को ध्यान में रखते हुए शुरू किया गया है, जिसमें पुरुषों और महिलाओं के लिए विशेष सुविधाएं दी गई हैं. जिम संचालक राजन सिंह सलूजा ने कहा कि आज के समय में फिटनेस युवाओं के लिए बेहद जरूरी है.

JHARKHAND (GIRIDIH): फिजिकल फिटनेस को लेकर बढ़ते युवा उत्साह को देखते हुए गिरिडीह में रविवार को रॉयल जिम का उद्घाटन किया गया. शहर के स्टेशन रोड पर स्थित इस जिम का उद्घाटन समाजसेवी और मोंगिया समूह के चेयरमैन डॉक्टर गुणवंत सिंह मोंगिया, भाजपा नेता दिनेश यादव और जिम संचालक राजन सिंह सलूजा की मां कुंवरजीत कौर ने फीता काटकर और दीप जलाकर किया.

यह आधुनिक जिम युवा पीढ़ी की फिटनेस जरूरतों को ध्यान में रखते हुए शुरू किया गया है, जिसमें पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं के लिए भी विशेष सुविधाएं प्रदान की गई हैं. जिम में फिजिकल फिटनेस से जुड़ी हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराई गई है, ताकि युवा अपनी सेहत और शरीर को बेहतर बना सकें.
जिम संचालक राजन सिंह सलूजा ने कहा, "आज के दौर में फिटनेस युवाओं के लिए एक बड़ी चुनौती बन चुकी है. स्पोर्ट्स से लेकर सरकारी नौकरियों तक में शारीरिक फिटनेस का अहम योगदान है."
रॉयल जिम की शुरुआत से गिरिडीह के युवाओं को अपनी फिटनेस पर ध्यान देने और स्वस्थ जीवन जीने की प्रेरणा मिलेगी.
रिपोर्ट: मनोज कुमार पिंटू









