Loading...
चुनाव पूर्व राजद को लगा बड़ा झटका : अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के नेताओं का सामूहिक इस्तीफ़ा
टिकट वितरण को लेकर राजद नेताओं में असंतोष व्याप्त है. अति पिछड़ा वर्ग के नेताओं ने इसी असंतोष के कारण सामूहिक रूप से इस्तीफा दे दिया है. जिसमें कुछ बड़े नामों सहित 50 राजद पदाधिकारी शामिल हैं.
Alok Pathak
By: Alok Pathak 22 Oct 2025, 11:09 am (IST)
2 MIN READ

बिहार चुनाव 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव में टिकट वितरण को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) में असंतोष गहराता जा रहा है. पार्टी के अति पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ से जुड़े 50 नेताओं ने टिकट बंटवारे में उपेक्षा और पक्षपात का आरोप लगाते हुए सामूहिक रूप से इस्तीफ़ा दे दिया है. इनमें प्रदेश महासचिव भोला सहनी, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. कुमार गौरव, प्रधान महासचिव गोपाल लाल देव, जिला महासचिव श्याम सुंदर कामत, प्रदेश सचिव सुशील सहनी सहित कुल 50 राजद पदाधिकारी शामिल हैं.
आम कार्यकर्ताओं की अनदेखी का लगाया आरोप
राजद अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. कुमार गौरव ने कहा, “हम अति पिछड़ा समाज के लोग वर्षों से राजद के लिए खून-पसीना बहा रहे थे, लेकिन टिकट बंटवारे में इस समाज को पूरी तरह नज़रअंदाज़ कर दिया गया. पार्टी में अब विचारधारा नहीं, बल्कि व्यक्ति-विशेष की चापलूसी और आर्थिक ताकत का बोलबाला है. इसी कारण हम सभी ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से सामूहिक इस्तीफ़ा दिया है.”
वहीं, इस्तीफ़ा देने वालों में शामिल पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष एवं राजद नेता भोला सहनी ने कहा कि पार्टी में समर्पित और ईमानदार कार्यकर्ताओं का मनोबल लगातार टूट रहा है. उन्होंने कहा, “यह असंतोष आने वाले चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन पर सीधा असर डालेगा. अब हम सम्मानजनक राजनीति करेंगे, न कि अपमानजनक समझौते.”
RELATED NEWS »
Loading...
यह भी पढ़ें
वीडियोज
NAXATRA LIVE
Loading...









