Loading...
चुनावी दंगल में राघोपुर से भिड़ेंगे तेजस्वी, RJD ने जारी की 35 उम्मीदवारों की सूची
15 अक्तूबर को नामांकन दाखिले के साथ ही RJD नेता तेजस्वी यादव ने अपने 35 धुरंधरों की लिस्ट जारी कर दी है.
Alok Pathak 
By: Alok Pathak 15 Oct 2025, 01:56 pm (IST)
1 MIN READ

Bihar Assembly Election 2025 :
महागठबंधन की तरफ से कोई औपचारिक सूची की घोषणा अब तक जारी नहीं की गई है. लेकिन गठबंधन से जुड़े सभी दल एक-एक कर अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर रहे हैं. बहरहाल, 15 अक्तूबर को नामांकन दाखिले के साथ ही RJD नेता तेजस्वी यादव ने अपने 35 धुरंधरों की लिस्ट जारी कर दी है.
JDU छोड़कर RJD में शामिल हुए संजीव को भी मिला टिकट
मिली जानकारी के मुताबिक, तेजस्वी यादव राघोपुर से चुनाव लड़ेंगे. जदयू छोड़कर आने वाले विधायक डॉ. संजीव परबत्ता से प्रत्याशी होंगे. पाला बदल कर आने वालों में पूर्व विधायक बोगो सिंह भी टिकट पाने में सफल रहे हैं. तेजप्रताप यादव के कोप-भाजन बन चुके मुकेश रौशन को राजद ने एक बार फिर महुआ के मैदान में उतार दिया है.
जारी की गई सूची इस प्रकार है :
RELATED NEWS »
Loading...
यह भी पढ़ें
वीडियोज
NAXATRA LIVE
Loading...









