स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी की अध्यक्षता में RIMS शासी परिषद की बैठक आज
स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी की अध्यक्षता में दोपहर 12 बजे से शुरू होने वाली रिम्स शासी की बैठक में ऑब्जर्वर रिटायर्ड जस्टिस अमरेश्वर सहाय भी मौजूद रहेंगे. बैठक में रिम्स से जुड़े करीब 24 एजेंडों पर चर्चा होगी.

Naxatra News Hindi
Ranchi:झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी की अध्यक्षता में आज गुरुवार (9 अक्तूबर 2025) को RIMS शासी परिषद की 61वीं बैठक होगी. यह बैठक दोपहर 12 बजे शुरू होगी जिसमें रिम्स से जुड़े करीब 24 एजेंडों पर चर्चा होगी. इस दौरान बैठक में ऑब्जर्वर रिटायर्ड जस्टिस अमरेश्वर सहाय भी मौके पर मौजूद रहेंगे. बता दें, इससे पहले 13 सितम्बर 2025 को रिम्स शासी परिषद की बैठक हुई थी.
बैठक में इन मुख्य एजेंडों पर होगी चर्चा
जिन एजेंडों पर चर्चा की जाएगी उसमें प्रमुख रुप से नए सुपर स्पेशियलिटी कोर्स शुरू करने, पूर्व संचालित कोर्स की सीट बढ़ाने पर निर्णय, नर्स और पारा मेडिकल कर्मियों की नियुक्ति,पदोन्नति और सेवा शर्तों में संशोधन, छात्रवृत्ति, टेंडर और मानदेय पर चर्चा, इंटर्न की छात्रवृत्ति राशि में बढ़ोत्तरी, बायोबेस्ट निष्पादन के लिए तीसरी बार सिंगल टेंडर पर एजेंसी चयन, आउटसोर्सिंग एजेंसी द्वारा उपलब्ध कर्मियों की मजदूरी में संशोधन, छात्रवृत्ति, टेंडर और मानदेय पर भी चर्चा इंटर्न की छात्रवृत्ति राशि में बढ़ोत्तरी, बायोबेस्ट निष्पादन के लिए तीसरी बार सिंगल टेंडर पर एजेंसी चयन, आउटसोर्सिंग एजेंसी द्वारा उपलब्ध कर्मियों की मजदूरी में संशोधन, किचन टेंडर, कॉर्निया वितरण, कफन या अंत्येष्टि के लिए ₹5,000 की सामग्री उपलब्ध कराने, शिशु शल्य विभाग में दो मॉड्यूलर ओटी के लिए ₹7.24 करोड़ की लंबित राशि के भुगतान पर निर्णय, होमगार्ड जवानों के मानदेय का बकाया भुगतान,डॉ अंशुल कुमार पर लगे आरोपों की जांच रिपोर्ट के आधार पर आरोपमुक्त करने पर विचार इसके साथ ही विभिन्न अलग-अलग विभागों में मशीनों को संचालित करने के लिए 30 टेक्नीशियन की भी नियुक्ति का प्रस्ताव शामिल है.









