Loading...
आपत्तिजनक टिप्पणियों के आरोप में यूट्यूबर अमित महतो को पुलिस ने किया गिरफ्तार
रांची पुलिस ने यूट्यूबर अमित महतो को सोशल मीडिया पर आदिवासी नेत्रियों निशा भगत, ज्योत्सना करकेट्टा और झामुमो विधायकों मथुरा महतो व चंद्रदेव महतो के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपी धनबाद के परसबनिया गांव का रहने वाला है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
Alok Pathak
By: Alok Pathak 09 Oct 2025, 04:40 pm (IST)
1 MIN READ

रांची :सोशल मीडिया पर आदिवासी नेत्रियों और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के दो विधायकों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां करने के आरोप में यूट्यूबर अमित महतो को रांची पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
आरोप है कि अमित महतो ने आदिवासी नेत्री निशा भगत और ज्योत्सना करकेट्टा के खिलाफ अश्लील टिप्पणियां की थीं. इसके अलावा, टुंडी के विधायक मथुरा प्रसाद महतो और सिंदरी के विधायक चंद्रदेव महतो के खिलाफ भी उसने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी धनबाद जिले के परसबनिया गांव का रहने वाला है. उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और अमित महतो को हिरासत में लिया. अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं और आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है.
यह घटना बताती है कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के साथ जिम्मेदारी निभाना भी आवश्यक है.
RELATED NEWS »
Loading...
यह भी पढ़ें
वीडियोज
NAXATRA LIVE
Loading...









