Ranchi में लोक आस्था के महापर्व छठ की तैयारियां तेज, छठ घाटों की साफ-सफाई में जुटा नगर निगम
लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर रांची नगर निगम शहर के सभी छठ घाटों, तालाबों और जलाशयों के साफ सफाई में जुट गया है. छठ की तैयारियों का निगम के अधिकारी भी लगातार अलग-अलग विभिन्न स्थलों पर स्थित छठ घाटों और जलाशयों पर पहुंचकर निरीक्षण कर रहे हैं

Ranchi: राजधानी रांची में महापर्व छठ के गीतों की गूंज अभी से सुनाई देने लगी है जिससे वातावरण भक्ति के माहौल में बदल गया है. बता दें, आस्था के इस महापर्व छठ को आने में अभी सिर्फ 10 दिन ही बाकी बचे हैं इस बीच रांची नगर निगम की ओर से शहर के अलग-अलग हिस्सों में स्थित प्रमुख तालाबों, छठ घाटों सहित अन्य जलाशयों की साफ-सफाई और सौंदर्यीकरण का कार्य तेज कर दिया गया है. खासकर राजधानी के बीचों-बीच स्थित बड़ा तालाब को युद्ध स्तर पर संवारने का काम शुरू किया जा रहा है. निगम कर्मी तालाब की गाद निकालने और घाटों की मरम्मत के कार्यों में जुट गए हैं. ताकि छठ व्रतियों को पूजा के दौरान किसी प्रकार की कोई परेशानी न हों.
लगातार तालाबों और छठ घाटों का निरीक्षण कर रहे अधिकारी
इसके साथ ही छठ पूजा की तैयारियों को लेकर नगर निगम के अधिकारी तालाबों, छठ घाटों और जलाशयों का लगातार निरीक्षण कर रहे हैं. बीते दिन 15 अक्तूबर 2025 को सहायक प्रशासक चंददीप कुमार ने बटन तालाब, जगन्नाथपुर तालाब, सहायक प्रशासक मुकेश रंजन ने धुर्वा डैम, छोटा डैम, जबकि सहायक लोक स्वास्थ्य पदाधिकारी डॉ. आनंद शेखर झा ने कांके डैम और वार्ड 26 स्थित HIG छठ घाट का निरीक्षण किया.
इस दौरान अधिकारियों ने संबंधित सुपरवाइजर को निर्देश दिया कि सभी घाटों पर विशेष सफ़ाई अभियान निरंतर जारी रखें एवं शेष सिविल कार्यों को समयबद्ध रूप से पूर्ण किया जाए, ताकि श्रद्धालुओं को स्वच्छ एवं सुरक्षित वातावरण में पूजा-अर्चना करने की सुविधा मिलें. 
इसके साथ ही निगम की टीम द्वारा लगातार शहर के अलग-अलग जलाशयों का निरीक्षण किया जा रहा है और सभी व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग की जा रही है. लोक आस्था के महापर्व छठ को के मद्देनजर रांची नगर निगम द्वारा शहर के विभिन्न छठ घाटों एवं संपर्क मार्गों पर अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया गया.
छठ घाटों और तालाबों के आसपास से हटाए गए अवैध दुकान
निगम आयुक्त के अनुसार, शहर के सभी तालाबों और जलाशयों के आसपास स्वच्छता, सुगमता एवं सुव्यवस्था बनाए रखने के लिए निगम की टीमें सक्रिय रूप से कार्यरत हैं. श्रद्धालुओं की सुविधा और सुचारु आवागमन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विभिन्न तालाबों के बाउंड्री वॉल साथ ही मार्गों पर बने अवैध दुकानों, अस्थायी ढांचों, ठेलों और गुमटियों को हटाया जा रहा है इसके साथ ही अतिक्रमण सामग्री को जब्त किया जा रहा.
15 अक्टूबर को हुए अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान अरगोड़ा तालाब, जेल तालाब, चडरी तालाब, करमटोली तालाब, बनस तालाब तथा बड़ा तालाब के आसपास विशेष रूप से कार्रवाई की गई. अतिक्रमणकारियों को भविष्य में पुनः उक्त स्थलों पर दुकान न लगाने के लिए कड़े निर्देश दिए गए हैं.
जलाशयों में गंदगी या अपशिष्ट प्रवाहित करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने हेतु निगम की इनफोर्समेंट टीम द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है सभी अतिक्रमणकारियों को निर्देश गया है कि मुख्य मार्गों और जलाशयों के आसपास किसी भी प्रकार की संरचना/दुकान को स्वतः हटा लें. किसी भी प्रकार का अतिक्रमण पाए जाने पर नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगा.









