रांची को मिलेगी जाम से राहत, केंद्र से मिली दो नई सड़क परियोजनाओं की सौगात
केंद्र सरकार द्वारा रांची को दो नई सड़क परियोजनाओं की सौगात दी गई है. सांसद और केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संसद शेठ ने बताया कि उनके द्वारा पहल किए जाने का यह परिणाम है. शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बेहतरी की उम्मीद जताई जा रही है.

JHARKHAND (RANCHI): केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री सह रांची के सांसद संजय सेठ की पहल पर केंद्र सरकार ने रांची को दो महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं की सौगात दी है. राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय ने इन दोनों परियोजनाओं को स्वीकृति दे दी है और इनके लिए टेंडर प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है.
इन परियोजनाओं के पूरा होने से रांची और आसपास के क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था बेहतर होने के साथ-साथ सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी आने की उम्मीद है. स्वीकृत परियोजनाओं के तहत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-33 पर रामपुर चौक के समीप ओवरब्रिज का निर्माण किया जाएगा. इसके अलावा जमशेदपुर हजारीबाग मार्ग पर विकासपुर चौक (इरबा) के पास भूमिगत टनल बनाई जाएगी.
स्वीकृत परियोजनाओं के तहत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-33 पर रामपुर चौक के समीप ओवरब्रिज का निर्माण किया जाएगा. इसके अलावा जमशेदपुर–हजारीबाग मार्ग पर विकासपुर चौक (इरबा) के पास भूमिगत टनल बनाई जाएगी. इन दोनों ही स्थानों पर प्रतिदिन हजारों वाहनों की आवाजाही होती है, जिसके कारण अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है और दुर्घटनाओं की आशंका भी लगातार बनी रहती है.
इस गंभीर समस्या को लेकर रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ बीते कई महीनों से लगातार प्रयासरत थे, ताकि इन व्यस्त चौराहों पर यातायात को सुगम बनाया जा सके. उनके प्रयासों को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मूर्त रूप दिया, जिसके परिणामस्वरूप इन दोनों परियोजनाओं को मंजूरी मिल सकी.









