Loading...
रामदास मुर्मू ने घाटशिला उपचुनाव के लिए भरा नामांकन, बीजेपी का तंज JLKM है सिर्फ वोटकटवा पार्टी
आगामी घाटशिला उपचुनाव के लिए जेएलकेएम प्रत्याशी रामदास मुर्मू ने अपना नामांकन दाखिल किया है. इस पर बीजेपी प्रवक्ता का कहना है कि जेएलकेएम महज एक वोटकवा पार्टी है जो दूसरी पार्टियों का वोट कम करने को लेकर ही काम करती है.
Alok Pathak
By: Alok Pathak 21 Oct 2025, 01:18 pm (IST)
1 MIN READ

घाटशिला उपचुनाव 2025 के मद्देनजर JLKM प्रत्याशी रामदास मुर्मू ने नामांकन दाखिल कर दिया है. बीजेपी प्रवक्ता शिवपूजन पाठक ने JLKM को वोट कटवा पार्टी बताते हुए कहा कि इस बार उसे पिछली बार से भी कम वोट मिलेंगे.
JLKM पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने सीट पर जीत दर्ज करने के पश्चात् भी कोई विकासकार्य नहीं किया. आत्मविश्वास से ओतप्रोत उन्होंने कहा कि एनडीए की जीत तय है और वे केंद्र की योजनाओं के साथ जनता के बीच जाएंगे.
बीजेपी ने तंज कसते हुए कहा कि जेएमएम ने अपने सभी विधायक, सांसद और नेताओं को घाटशिला में तैनात कर दिया है. जो उनके डर को दिखाता है.
RELATED NEWS »
Loading...
यह भी पढ़ें
वीडियोज
NAXATRA LIVE
Loading...









