बारिश ने किया समर्थकों को निराश, अंतत:रद्द हुई तेजस्वी की चुनावी सभा, सर पर कुर्सी लिए इंतजार करते रहे लोग
तेजस्वी यादव की तारापुर विधानसभा क्षेत्र में राजद प्रत्याशी अरुण साह के समर्थन में चुनावी सभा होनी थी. जो अतत: तेज बारिश के कारण रद्द कर दी गई. समर्थकों का उत्साह मद्धम पड़ जाने के बाद भी लोगों ने समर्थन राजद प्रत्याशी को ही देने की बात कही.

Naxatra News
तारापुर, बिहार : राजद नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की शुक्रवार को तारापुर विधानसभा क्षेत्र के गाजीपुर ईदगाह मैदान में प्रस्तावित चुनावी सभा अंततः रद्द कर दी गई.
इस सभा को लेकर कार्यकर्ताओं और समर्थकों में खासा उत्साह देखा गया था. तेजस्वी यादव के साथ मुकेश सहनी और आईपी गुप्ता भी सभा मे पहुँचने वाले थे लेकिन सुबह 10:30 बजे हेलिकॉप्टर से तारापुर पहुंचना था और राजद प्रत्याशी अरुण साह के समर्थन में जनसभा को संबोधित करना था.

लेकिन निर्धारित समय बीतने के बाद भी तेजस्वी यादव के नहीं पहुंचने से मंच और मैदान दोनों जगह मायूसी छा गई. दोपहर 1 बजे तक इंतज़ार के बावजूद जब उनका आगमन नहीं हुआ, तो समर्थकों में निराशा फैल गई. बारिश के बावजूद कई कार्यकर्ता सर पर कुर्सी रखकर अपने नेता के इंतज़ार में डटे रहे.
अंततः दोपहर 1 बजे स्थानीय राजद नेताओं ने मंच से घोषणा की कि खराब मौसम और हेलिकॉप्टर उड़ान में बाधा के कारण तेजस्वी यादव की सभा रद्द की जा रही है. वही तेजस्वी यादव ने नहीं आने को लेकर माफी मांगी और मोबाइल पर समर्थकों को संबोधित कर राजद के प्रत्याशी को विजयी बनाने की अपील की.
हालांकि मायूसी के बीच भी समर्थकों ने कहा कि वे राजद प्रत्याशी अरुण साह को भारी मतों से विजयी बनाएंगे. तारापुर की इस सभा भले ही रद्द हो गई, लेकिन समर्थकों का जोश अब भी बरकरार है.









