छठ पूजा पर झारखंड में मेघगर्जन के साथ होगी बारिश ! बढ़ेगी ठंड, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, ने अगले कुछ दिनों के मौसम का पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया है कि राज्य में मौसम एक बार फिर बदलने वाला है. इस दौरान राज्य के कई हिस्सों में मेघ गर्जन के साथ बारिश होगी. इस बीच आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे.

Jharkhand Weather: दिवाली के समापन के बाद झारखंड में अब लोक आस्था के महापर्व छठ की तैयारियां शुरू हो गई है. लेकिन इस बीच मौसम एक बार फिर राज्य वासियों को परेशान करने को तैयार है. दरअसल, मौसम विभाग केंद्र ने राजधानी रांची सहित पूरे राज्य में मौसम के पूर्वानुमान की जानकारी दी है. विभाग ने बताया कि है झारखंड में मौसम एक बार फिर से करवट लेने वाला है. इस दौरान हल्की बारिश होने की संभावना है. इसे लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है.
मेघगर्जन के साथ कई हिस्सों में होगी बारिश
झारखंड मौसम विभाग केंद्र, रांची के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया है कि बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर (निम्न दबाव वाला क्षेत्र) की वजह से छठ से पहले मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. इसका असर राज्य के कई जिलों में दिखेगा. 24 अक्तूबर से राज्य के कई हिस्सों में मौसम में बदलाव होगा. कई जिलों में 25 से 28 अक्तूबर तक आंशिक बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं हल्की बारिश होगी. विभाग ने बताया है कि हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश के साथ मेघ गर्जन और वज्रपात होने की भी संभावना रहेगी.
इन जिलों में होगी बारिश
विभाग के अनुसार, आगामी 25 अक्तूबर को पश्चिम सिंहभूम के साथ सिमडेगा और गुमला जिले में मेघ गरज के साथ हल्की बारिश होगी. इसके अलावे 26 और 27 अक्तूबर को लोहरदगा, पलामू, गढ़वा, लातेहार, गुमला और सिमडेगा सहित कई जिलों में भी मेघ गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है. जबकि 28 अक्तूबर को राज्य के पश्चिमी भाग के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है. इन हिस्सों में बारिश के दौरान रांची में सुबह-सुबह धुंध और कोहरा का नजारा और आकाश में बादल छाए हुए दिखेंगे.
विभाग ने बताया है कि राज्य में अगले दो दिनों में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आने संभावना है. जबकि अगले 5 दिनों तक न्यूनतम तापमान में कोई बदलाव नहीं होगा. जिससे राज्य में ठंड बढ़ने लगेगी.









