Loading...
राहुल गांधी की तोबड़तोड़ जनसभा, शेखपुरा में की बिहार में युवा सरकार के हाथ को मजबूत बनाने की अपील
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शेखपुरा जिले के बरबीघा विधानसभा क्षेत्र के कारे के मैदान में जनसभा को संबोधित किया. शेखपुरा पहुंचने पर राहुल गांधी का महागठबंधन के नेताओं ने जोरदार स्वागत किया.
Priyanka Tiwary
By: Priyanka Tiwary 30 Oct 2025, 04:47 pm (IST)
1 MIN READ
Naxatra news: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शेखपुरा जिले के बरबीघा विधानसभा क्षेत्र के कारे के मैदान में जनसभा को संबोधित किया. शेखपुरा पहुंचने पर राहुल गांधी का महागठबंधन के नेताओं ने जोरदार स्वागत किया. जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला.
उन्होंने केंद्र और बिहार सरकार को आड़े हाथ लेते हुए विकास के नाम पर लोगों को बेबकूफ बनाए जाने की बात कही. उन्होंने कहा कि बिहार में 20 वर्षों से नीतीश कुमार और एनडीए की सरकार है. लेकिन आज भी यहां रोजगार की व्यवस्था नहीं है. साथ ही शिक्षा और स्वास्थ्य की स्थिति बदतर है.
इसके साथ ही उन्होंने बिहार में युवा सरकार के हाथ को मजबूत कर सरकार बनाए जाने की अपील की. वहीं शेखपुरा में ताबड़तोड़ चुनावी रैलियों से कार्यकर्ताओं में जोश देखा जा रहा है.
RELATED NEWS »
Loading...
यह भी पढ़ें
वीडियोज
NAXATRA LIVE
Loading...









