सजा या सुविधा? कैदियों के वायरल डांस वीडियो ने खोली जेल व्यवस्था की पोल, दो अधिकारी निलंबित
बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें शराब और जीएसटी घोटाला के दो कैदी मस्ती में नाचते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो वायरल होने पर जेल प्रशासन के अंदर हड़कंप मच गया. तत्काल प्रभाव से दो अधिकारियों को निलंबित किया गया है.

Naxatra News
Ranchi : झारखंड के बिरसा मुंडा कारागार का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में कैद शराब घोटाले के आरोपी विधु गुप्ता और जीएसटी घोटाले के आरोपी विक्की भालोटीया का डांस करते हुए वीडियो सामने आया है. जिसने जेल प्रसासन पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं.
वीडियो देखकर ऐसा बिल्कुल प्रतीत नहीं हो रहा कि इतने गंभीर आरोपों के कैदियों को केंद्रीय कारागार में रहकर थोड़ी सी भी असुविधा हो रही है.
क्या “आधिकारिक रूप से” जेल में मोबाइल रखने की अनुमति है?
- भारत के Ministry of Home Affairs ने अप्रैल 2024 में जारी एक सलाह-पत्र में स्पष्ट कहा है कि सभी राज्य-सरकारी जेलों में मोबाइल फोन के प्रवेश पर नियमित निगरानी रखी जाए और “किसी धीमी प्रक्रिया के बावजूद मोबाइल को जेल में प्रवेश करने की अनुमति न दी जाए”.
- झारखण्ड की जेल-प्रशासनिक व्यवस्था में, एक पुराना जेल मैनुअल (प्रिजन एक्ट 1894) अभी भी लागू है, जिसमें मोबाइल की बात स्पष्ट नहीं है.
क्या वास्तव में मोबाइल उपयोग हो रहा है?
- विश्लेषण बताता है कि इस जेल में मोबाइल फोन के उपयोग की समस्या गंभीर है. उदाहरण के लिए, एक रिपोर्ट में कहा गया है कि 150 से अधिक मोबाइल सिम्स सक्रिय पाए गए थे.
- इस प्रकार, चाहे नियम-कानून स्पष्ट हों या न हों, हकीकत में मोबाइल का उपयोग अवैध तरीके से जेल में हो रहा है.
वीडियो के सामने आने के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. बता दें कि जेल आईजी ने जांच के आदेश दिए हैं.वहीं सहायक जेलर देवनाथ राम और जमादार विनोद कुमार यादव को फिलहाल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक वीडियो कुछ महीने पहले - विशेष सेल - का है. जहां कैदियों को कई सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं.









