बछवाड़ा में प्रियंका गांधी ने साधा एनडीए पर निशाना, बिहार की जनता अब चाहती है बदलाव
बेगूसराय के बछवाड़ा 142 विधानसभा में प्रियंका गांधी ने यूथ कांग्रेस प्रत्याशी गरीब दास के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. एनडीए पर जमकर निशाना साधा और कहा कि बिहार की जनता अब ऊब चुकी है और बदलाव चाहती है.

NAXATRA NEWS : बेगूसराय के बछवाड़ा 142 विधानसभा के नारेपुर ठाकुरबाड़ी के मैदान में प्रियंका गांधी ने यूथ कांग्रेस प्रत्याशी गरीब दास के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान प्रियंका ने एनडीए पर जमकर निशाना साधा और कहा कि बिहार की जनता अब ऊब चुकी है और बदलाव चाहती है.
bihar assembly election 2025 : वायनाड सांसद प्रियंका गांधी शनिवार को बिहार में चुनाव प्रचार के लिए पहुंची थी. लेकिन मौसम खराब होने के कारण सड़क मार्ग से बेगूसराय के बछवा़ड़ा पहुंची और जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि बिहार में जनता ऊब चुकी है और बदलाव चाहती है. उन्होंने कहा कि जब मैं सभा कर रही थी तो लोगों ने अपनी तरफ से भी सरकार को लेकर कई बातें लिखी और बोलीं इससे यही पता चलता है कि बिहार की जनता अब बदलाव के मूड के में है.
बता दें कि बछवाड़ा विधानसभा में काग्रेस, सीपीआई और भाजपा के प्रत्याशी मैदान में है. और प्रियंका गांधी कांग्रेस प्रत्याशी गरीब दास के पक्ष में सभा को संबोधित करने पहुंची थी. सभा को संबोधित करने के बाद प्रियंका देर शाम पटना एयरपोर्ट पहुंचीं.









