गिरिडीह के प्राइवेट स्कूलों और कॉलेजों में फिटनेस व बीमा फेल गाड़ियों का परिचालन, जारी की जाएगी नोटिस
गिरिडीह के प्राइवेट स्कूल और कॉलेज फिटनेस व बीमा फ़ेल गाड़ियों से छात्रों का आवागमन करा रहे हैं. डीटीओ ने इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए नोटिस जारी करने की बात कही है. कई गाड़ियाँ 15 साल से अधिक पुरानी पाई गई हैं.

Naxatra News
गिरिडीह, झारखंड : जिले में कई प्राइवेट स्कूल और कॉलेज फिटनेस तथा बीमा फेल बसों और गाड़ियों से छात्रों का आवागमन कर रहे हैं। जिला परिवहन कार्यालय (डीटीओ) से मिली जानकारी के अनुसार, जिले में लगभग 300 से अधिक प्राइवेट स्कूलों की बसें और छोटी गाड़ियाँ संचालित हो रही हैं। इनमें से कई गाड़ियों का न तो बीमा वैध है और न ही फिटनेस प्रमाणपत्र नवीनीकृत कराया गया है।
डीटीओ संतोष कुमार ने माना कि स्कूल प्रबंधनों की लापरवाही के कारण बिना फिटनेस और बीमा वाली गाड़ियां सड़कों पर दौड़ रही हैं। उदाहरणस्वरूप, बगोदर के घाघरा कॉलेज की पाँच बसों में से तीन की फिटनेस और बीमा दोनों फेल पाए गए हैं, जबकि दो बसों की फिटनेस फेल है। इसमें JH 10AAR- 6490, JH11E -1520, JH02AB - 3400 और JH 10B- 4973 शामिल हैं.
मिली जानकारी के अनुसार, कुछ स्कूलों की बसें 15 वर्ष से अधिक पुरानी हैं, जो नियमों के उल्लंघन के बावजूद छात्रों को लेकर रोज़ाना चल रही हैं। इस पर डीटीओ ने कहा कि सभी ऐसे स्कूलों को नोटिस जारी किया जा रहा है, और समय पर जवाब नहीं मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। जिला प्रशासन अब इस लापरवाही पर सख्ती बरतने की तैयारी में है।
(रिपोर्ट: मनोज कुमार पिंटू)









