निकाय चुनाव की तैयारी शुरू, गिरिडीह निगम के वार्ड के लिए DC ने जारी किया अधिसूचना
DC रामनिवास यादव ने गिरिडीह नगर निगम के 36 वार्ड के रिजर्व और अनरिजर्व और महिला आरक्षित सीटो के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. साल 2025 और 26 में होने वाले निकाय चुनाव को लेकर गिरिडीह निगम के कुछ वार्ड में फेरबदल किया गया है.

Giridih: राज्य निर्वाचन आयोग निकाय चुनाव की तैयारी में जुटा हुआ है. इस बीच इधर गिरिडीह में बीती देर रात DC रामनिवास यादव ने गिरिडीह नगर निगम के 36 वार्ड के रिजर्व और अनरिजर्व और महिला आरक्षित सीटो के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. साल 2025 और 26 में होने वाले निकाय चुनाव को लेकर गिरिडीह निगम के कुछ वार्ड में फेरबदल किया गया है. इसमें कई वार्ड ओबीसी कोटा के लिए निर्धारित किया गया है. जबकि कई वार्ड महिला और कुछ को सामान्य कोटे के लिए.
डीसी द्वारा जारी अधिसूचना के आधार पर निगम के वार्ड नंबर 1 को अनारक्षित है. वहीं, 2 ओबीसी कोटे के लिए है. जबकि 3 नंबर महिला के लिए, वहीं 4 और पांच ओबीसी कोटे से महिला और अन्य के लिए रिजर्व है. तो वार्ड नंबर 6 और 7 अनारक्षित है. वार्ड 8 ओबीसी अन्य के लिए, जबकि 9, 10, 11 महिला के बाद अन्य के अनारक्षित है. तो वार्ड 12 और 13 अनुसूचित जाति अन्य के लिए, तो अनुसूचित जनजाति के लिए, तो 14, 15 महिला के लिए अनारक्षित है. वार्ड नंबर 16 और 17 के ओबीसी कोटा 2 से अन्य और महिला के लिए. वार्ड 18 महिला के लिए अनारक्षित है. तो 19 ओबीसी 1 कोटे अन्य के लिए, तो 20 अनुसूचित जाति महिला के लिए, जबकि 21 और 22 अनुसूचित जाति अन्य के लिए.
वहीं 23, 24 समान्य वर्ग के लिए तो 25 समान्य वर्ग की महिला के लिए, वार्ड नंबर 26 को ही ओबीसी 1 महिला के लिए तय किया गया हैं. तो 27 को ओबीसी वर्ग 2 अन्य के लिया किया गया. वहीं 28, 29 को सामान्य के लिए तय किया गया. वहीं वार्ड 30, 31 को सामान्य वर्ग की महिलाओं के लिए तय किया गया. 32 और 33 को ओबीसी 1 में महिला के लिए तय किया गया. 34 को ही ओबीसी 1 से अन्य के कोटे के लिए निर्धारित किया गया. 35 को सामान्य महिला के लिए और 36 को अनुसूचित जाति की महिला के लिए तय किया गया. लिहाजा, ये तो तय है की निकाय चुनाव का एलान चाहे जब भी हो, लेकिन वार्ड निर्धारण के बाद चुनाव लड़ने वाले दावेदार जल्द ताल ठोकना शुरू कर सकते है.
रिपोर्ट- मनोज कुमार पिंटू









