तैयारियां पूरी, मुड़मा मेला 8 व 9 अक्टूबर को.. मंत्री नेहा तिर्की ने लिया जायजा
दो दिवसीय राजकीय मुड़मा मेला का आयोजन आगामी 8 व 9 अक्टूबर को होना है. तैयारियां अपने अंतिम चरण में थी, जब कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की तैयारियों का जायजा लेने पहुंची.

रांची :ऐतिहासिक राजकीय मुड़मा मेला की तैयारियां अंतिम चरण में जा पहुंची हैं. ऐसे में राज्य की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की भी की तैयारियों का जायजा लेने पहुंची.
मेले का आयोजन 8 व 9 अक्टूबर को होने जा रहा है. प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी देश के अलग-अलग राज्यों से बड़ी संख्या लोग शामिल होने वाले हैं.
कृषि मंत्री नेहा तिर्की ने मेले में आने वाले लोगों को कोई असुविधा न हो इसके लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.
मंत्री ने कहा कि ये मेला आदिवासी-मूलवासी समाज के लिए खास है. इस मेले की लोकप्रियता झारखंड ही नहीं बल्कि दूसरे राज्य तक स्थापित है.
उन्होंने मेले में अपनी अभिनय कला का प्रदर्शन करने वाले कुछ बच्चों से भी बात की और उनका उत्साहवर्धन किया.
जायजा लेने के दौरान SDO उत्कर्ष गुप्ता, ट्रैफिक एस पी, ग्रामीण एस पी, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मंगा उरांव, मुजीबुल्ला, सरिता तिग्गा, सेराफिना मिंज, बंधु उरांव सहित अन्य मौजूद थे.









