रामलीला मैदान में कांग्रेस की भव्य रैली को लेकर तैयारियां तेज, झारखंड कांग्रेस ने बुलाई कार्यसमिति की बैठक
दिल्ली में 14 दिसंबर 2025 को कांंग्रेस की विशाल रैली आयोजित की गई है जिसकी तैयारियां तेज कर दी गई है. इस बीच झारखंड कांग्रेस भवन में प्रदेश कांग्रेस ने कार्यसमिति की बैठक बुलाई है जिसमें तैयारियों की अंतिम रुपरेखा पर चर्चा होगी.

Ranchi: आगामी 14 दिसंबर 2025 को नई दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस एक विशाल रैली का आयोजन करने जा रही है जिसकी तैयारियां तेजी से चल रही है इसी कड़ी इधर, राजधानी रांची स्थित झारखंड कांग्रेस भवन में कार्यसमिति की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है.
कार्यसमिति की इस बैठक में रैली से जुड़े मुद्दों, रणनीति और जिम्मदारियों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी. इस दौरान बैठक में पार्टी के सभी वरिष्ठ सदस्य मौजूद रहेंगे और वे तैयारियों की रूपरेखा को अंतिम रुप देने का काम करेंगे.
बता दें, देश की राजधानी नई दिल्ली के रामलीला मैदान में 14 दिसंबर को आयोजित भव्य महारैली ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ में प्रदेश के करीब 5000 से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल होंगे. इसकी जानकारी बीते दिनों एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने पत्रकारों को बातचीत करते हुए दी थी. दिल्ली में होने वाले कार्यक्रम में कांग्रेस विभिन्न राज्यों में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के खिलाफ भी प्रदर्शन करेगी.









