साइबर अपराधियों के लिए काल साबित हो रहा प्रतिबिम्ब पोर्टल, गिरिडीह पुलिस ने किया 3 अपराधियों को गिरफ्तार
गिरिडीह से पुलिस ने 3 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए तीन अपराधियों के पास से 4 मोबाइल, 5 सिम कार्ड और दो एटीएम कार्ड जब्त किए गए हैं. दो अन्य अपराधी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सके. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Naxatra News
गिरिडीह, झारखंड : साइबर अपराधियों को धर दबोचने के सिलसिले में गिरिडीह से पुलिस ने 3 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरिडीह एसपी डॉक्टर विमल कुमार और साइबर डीएसपी आबिद खान ने जॉइंट प्रेसवार्ता कर पूरे मामले की जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि गांडेय के एक गांव से दो अपराधी दाब निवासी साजिद अंसारी और नजाऊल अंसारी को गिरफ्तार किया गया है. जबकि अहिल्यापुर के जोरासिमर गांव से चंदन मंडल की गिरफ्तारी हुई है. जानकारी दी कि दो अपराधी आलम अंसारी और फार्मूल अंसारी फरार होने में सफल रहे. वहीं गिरफ्तार किए गए तीन अपराधियों के पास से 4 मोबाइल, 5 सिम कार्ड और दो एटीएम कार्ड जब्त किए गए हैं.
एसपी ने बताया की गिरफ्तार तीनो अपराधी ख़ास तौर पर एयरटेल के भुगतान अधिकारी बनकर कॉल करते थे, और ओटीपी हासिल कर उनके बैंक खाते से पलभर में पैसे उड़ा लेते. पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक गिरफ्तार अपराधियों ने लोगों से कितने की संपत्ति ऐंठी है, इस मामले की जांच की जा रही है.
(रिपोर्ट - मनोज कुमार पिंटू)









