प्रशांत किशोर का बड़ा ऐलान, नहीं लड़ेंगे बिहार विधानसभा चुनाव
बिहार विधानसभा को लेकर प्रशांत किशोर ने कहा कि पार्टी में निर्णय हो चुका है, मैं चुनाव नहीं लडूंगा. पार्टी ने फैसला लिया है कि जो काम पहले से मेरे पास है वही हो जाए तो वह काफी होगा.

NAXATRA NEWS
BIHAR ASSEMBLY ELECTION 2025- बिहार विधानसभा चुनाव में प्रशांत किशोर को लेकर अंदाजा लगाया जा रहा था कि पीके राघोपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं, लेकिन इसी बीच प्रशांत किशोर ने बड़ा ऐलान कर दिया है.
प्रशांत किशोर का बड़ा ऐलान
बिहार विधानसभा को लेकर प्रशांत किशोर ने कहा कि पार्टी में निर्णय हो चुका है, मैं चुनाव नहीं लडूंगा. पार्टी ने फैसला लिया है कि जो काम पहले से मेरे पास है वही हो जाए तो वह काफी होगा.
पीके ने आगे कहा कि अगर मैं चुनाव लड़ने जाउंगा तो उससे नुकसान होगा. जन सुराज के कई प्रत्याशियों को नुकसान हो सकता है. इसीलिए पार्टी हित में मुझे जिम्मेवारी दी गई है कि मैं जो काम कर रहा हूं, वो करता रहूं.
NDA और महागठबंधन की हालत खराब- प्रशांत किशोर
प्रशांत किशोर ने दावा किया कि NDA निश्चित रूप से बाहर होने वाला है और नीतीश कुमार मुख्यमंत्री के रूप में वापस नहीं आएंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन की भी स्थिति बेहतर नहीं है. आरजेडी और कांग्रेस के बीच कभी ना खत्म होने वाला झगड़ा है.









