गुरुद्वारा के तर्ज पर सलूजा गोल्ड स्कल में भक्ति भाव के साथ मनाया गया प्रकाश पर्व
गुरुनानक देव जी का 556 वां प्रकाश पर्व गिरिडीह के सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल ग्रुप में भी धूमधाम से मनाया गया. जूनियर स्कूल में जहां कई सांसकृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए. वहीं सलूजा गोल्ड स्कूल में क्लास नर्सरी और दूसरे क्लास के छात्रों ने गुरुनानक देव जी की जीवन पर प्रकाश डाला

NAXATRA NEWS
GIRIDIH : गुरुनानक देव जी का 556 वां प्रकाश पर्व गिरिडीह के सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल ग्रुप में भी धूमधाम से मनाया गया. जूनियर स्कूल में जहां कई सांसकृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए. वहीं सलूजा गोल्ड स्कूल में क्लास नर्सरी और दूसरे क्लास के छात्रों ने गुरुनानक देव जी की जीवन पर प्रकाश डाला. छात्रों द्वारा ऊंचे स्थान पर गुरु ग्रंथ साहिब को रखा. और बच्चों की टोली ने गुरु ग्रंथ साहिब के समीप माथा टेक कर अपनी भक्ति और आस्था व्यक्त किया.
पांरपरिक वेशभूषा में बच्चों की टोली ने सिख समाज के पहले गुरु गुरु नानक देव का प्रकाश पर्व उसी अंदाज में मनाया, जिस प्रकार का भक्ति और आस्था की झलक गुरुद्वारे में दिखता है. स्कूल में गुरुद्वारा का मॉडल तैयार किया गया. जहां गुरु ग्रंथ साहिब का भव्य दरबार सजाया गया. सबसे ख़ास रहा गुरु नानक देव जी मानवता के लिए किए गए सेवाभाव जिसे बखूबी दर्शाया गया था.
इस आयोजन को ख़ास और सफल बनाने में स्कूल के डायरेक्टर जोरावर सिंह सलूजा, दीप्ती डायरेक्टर रमनप्रीत कौर सलूजा के साथ प्रिंसिपल ममता शर्मा समेत स्कूल के अन्य शिक्षकों की भूमिका रही.









