आलू-प्याज व्यवसायी से 10 लाख की लूट, मिर्ची पाउडर फेंककर मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस
सोनवर्षा थाना इलाके में अज्ञात अपराधियों ने एक व्यवसायी से 10 लाख रुपए लूट ली. इससे पहले अपराधियों ने उनपर मिर्ची पाउंडर फेंका और उसके बाद अंधाधुंध गोलियां चला दी. जिससे एक गोली उनके छाती पर लगी. घटना के बाद व्यवसायी को इलाज के लिए पीएचसी से निजी सूर्या हॉस्पिटल ले जाया गया.

Bihar (Sarhasa): सहरसा जिले में अज्ञात अपराधियों ने आलू-प्याज के एक व्यवसायी को गोली मारी और उसके बाद उससे करीब 10 लाख रुपए लूट लिए. यह पूरा मामला जिले के सोनवर्षा थाना क्षेत्र का है जहां रविवार देर शाम अपराधियों ने गोलीबारी की इस वारदात को अंजाम दिया. इस वारदात की जानकारी जैसे ही इलाके में फैली लोगों के बीच सनसनी फैल गई है.
मिर्च पाउडर फेंका, कलेक्शन बैग उठाया और...
बता दें, घायल व्यवसायी का नाम गौतम साह है जो सोनवरसा नगर पंचायत वार्ड नंबर 10 के रहने वाले है, घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि वह अपने सह कर्मियों के साथ दुकान में दिनभर की कलेक्शन का मिलान कर रहे थे तभी अचानक वहां कुछ बदमाश आ धमके और दुकान में घुसकर उन्होंने फिल्मी अंदाज में उनपर मिर्ची पाउडर फेंका और इसके बाद अपराधियों ने कलेक्शन से भरा बैग उठाया और अंधाधुंध फायरिंग करते हुए वहां से वे भाग निकले.
एक घंटे बाद डॉक्टरों ने छाती से निकाली गोली
अपराधियों द्वारा फायरिंग के दौरान एक गोली व्यवसायी गौतम के छाती पर जा लगी जिससे वे घायल हो गए. घटना के तुरंत बाद उन्हें सोनवर्षा पीएचसी ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें शहर के सूर्या अस्पताल रेफर किया. वहीं देर रात डॉक्टरों ने करीब एक घंटे से अधिक समय तक चले ऑपरेशन के बाद व्यवसायी के शरीर से गोली को सफलता पूर्वक बाहर निकाला. फिलहाल व्यवसायी गौतम साह का हालत स्थिर बताई जा रही है.
अपराधियों की पहचान और धर-पकड़ में जुटी पुलिस
इधर, इस घटना पर गौतम के भाई चीकू कुमार ने बताया कि प्रत्येक रविवार को कलेक्शन किया जाता है और इस बार करीब 9.75 लाख रुपये के साथ काउंटर की राशि मिलाकर कुल लगभग 10 लाख रुपये थे. जिसे बदमाशों ने लूट लिया. घटना की जानकारी मिलते ही सिमरी बख्तियारपुर एसडीपीओ मुकेश ठाकुर मौके पर पहुंचे. और जांच शुरू की. फिलहाल अपराधियों की पहचान और धर-पकड़ के लिए पुलिस लगातार छापेमारी और जांच-पड़ताल कर रही है.
रिपोर्ट- इन्द्रदेव









