चौपाटी रेस्टोरेंट संचालक हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, हथियार के साथ 3 गिरफ्तार
अभिषेक ने धनतेरस के दिन (शनिवार) देर रात कांके रोड स्थित चौपाटी रेस्टोरेंट के मालिक विजय नाग की गोली मारकर हत्या कर दी थी. रेस्टोरेंट में उसने वेज बिरयानी का आर्डर किया था लेकिन उसे लगा कि उन्हें वेज बिरयानी की जगह नॉनवेज बिरयानी परोसा गया है. जिसके बाद गोली चला दी.

Ranchi Crime: राजधानी रांची के कांके स्थित चौपाटी रेस्टोरेंट संचालक हत्याकांड का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित 3 लोगों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. इस संबंध में ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी अभिषेक सिंह, आर्म्स सप्लायर निलंबित हरेंद्र सिंह सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से हथियार, नकदी सहित मोबाइल जब्त किया गया है.
ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर ने बताया कि मुख्य आरोपी अभिषेक सिंह मूल रुप से बिहार के औरंगाबाद का रहने वाला है और वर्तमान में वह कांके में रहता है जबकि हरेंद्र सिंह झारखंड पुलिस का एक सिपाही था जिन्हें आपराधिक मामलों में संलिप्तता पाए जाने पर निलंबित किया गया है इस घटना में उनकी भी गिरफ्तारी हुई है. हरेंद्र सिंह जमीन का करोबार करता है ऐसे में सूचना है कि यह मामला जमीन से जुड़ा हो सकता है. पुलिस इस मामले में भी जांच कर रही है.
पुलिस को देखकर आरोपी ने शुरू कर दी फायरिंग
ग्रामीण एसपी ने बताया कि शनिवार रात रांची एसएसपी को गुप्त जानकारी मिली कि रविवार रात (19 अक्तूबर 2025) चौपाटी रेस्टोरेंट संचालक के हत्या का मुख्य आरोपी अभिषेक सिंह के लातेहार से रांची की ओर अपने परिवार से मिलने आ रहा है और इसके बाद उसका फरार होने की योजना है. इस सूचना के बाद SSP ने जांच टीम का गठन किया. जिसके बाद टीम ने संबंधित इलाकों में छापेमारी अभियान शुरू की. इस दौरान रातू थाना प्रभारी ने एक वाहन को रोकना चाहा लेकिन वह तेज रफ्तार में भागने लगा. जिसका रातू थाना पुलिस ने पीछा किया और अन्य दूसरे थाना की मदद से वाहन को घेर लिया. जिसे देखकर अभिषेक ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी और भागने का प्रयास किया. तभी पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की जिससे अभिषेक घायल हो गया. बता दें, पुलिस और मुख्य आरोपी के बीच कांके थाना क्षेत्र के सुकुरहुटू स्थित ITBP कैंप के पास मुठभेड़ हुई थी.
रेस्टोरेंट संचालक की हत्या के बाद था फरार मुख्य आरोपी
आरोपी अभिषेक सिंह ने धनतेरस के दिन (शनिवार) देर रात कांके रोड स्थित चौपाटी रेस्टोरेंट के मालिक विजय नाग की गोली मारकर हत्या कर दी थी. जानकारी के अनुसार, अभिषेक ने वेज बिरयानी का आर्डर किया था लेकिन उसे लगा कि उन्हें वेज बिरयानी की जगह नॉनवेज बिरयानी परोसा गया है. इसके बाद उसकी रेस्टोरेंट संचालक के साथ कहासुनी हुई और इसी दौरान उसने विजय नाग पर गोली चला दी. इस घटना के बाद पुलिस लगातार मुख्य आरोपी अभिषेक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी. हालांकि अब बिरयानी के अलावा जमीन का मामला भी सामने आ रहा है इस पहलू पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.









