पटना में PM मोदी का भव्य रोड शो, ठाकुरबाड़ी से बाकरगंज तक उमड़ा जनसैलाब
आरा और नवादा में चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी ने पटना में मेगा रोड शो किया. पीएम मोदी के रोड शो के दौरान उनकी एक झलक देखने के लिए सड़कों पर जनसैलाब उमड़ पड़ा.

NAXATRA NEWS
Bihar Assmbly Election 2025- आरा और नवादा में चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी ने पटना में मेगा रोड शो किया. पीएम मोदी के रोड शो के दौरान उनकी एक झलक देखने के लिए सड़कों पर जनसैलाब उमड़ पड़ा. पीएम मोदी का यह रोड शो दिनकर गोलंबर से शुरू हुआ, जो गांधी मैदान के निकट उद्योग भवन तक गया. इस दौरान वे नाला रोड, ठाकुरबाड़ी, बारी पथ और बाकरगंज होकर गुजरे. उन्होंने पटना के सभी एनडीए प्रत्याशियों के लिए समर्थन मांगा.
पीएम मोदी सबसे पहले दिनकर गोलंबर पहुंचे और राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया. इसके बाद उन्होंने रोड शो शुरू किया. उनके साथ सांसद और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और सांसद रविशंकर प्रसाद भी थे. उन्होंने अपने हाथ में भाजपा का चुनाव चिह्न कमल का निशान भी लिया हुआ था.
पीएम को रोड शो के दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे सड़कों के किनारे खड़े थे और उनका स्वागत कर रहे थे. महिलाओं ने तो अपने घरों की बालकनी से पीएम की आरती भी उतारी.









