Loading...
PM मोदी का महागठबंधन पर बड़ा अटैक, "RJD ने कांग्रेस की कनपटी पर कट्टा रख CM पद का कराया ऐलान"
पीएम मोदी ने महागठबंधन पर बड़ा हमला बोला है. पीएम ने कहा कि RJD और कांग्रेस के बीच झगड़ा भयंकर बढ़ गया है. ना घोषणापत्र में कांग्रेस की चली और ना ही प्रचार में उसकी सुनी गई. चुनाव के बाद ये लोग एक-दूसरे का सिर फोड़ने लगेंगे.
Priyanka Tiwary
By: Priyanka Tiwary 02 Nov 2025, 04:09 pm (IST)
1 MIN READ

NAXATRA NEWS
Bihar Assmbly Election 2025- बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में पहले चरण के मतदान से पहले पीएम मोदी ने महागठबंधन पर बड़ा हमला बोला है. पीएम ने कहा कि RJD और कांग्रेस के बीच झगड़ा भयंकर बढ़ गया है. ना घोषणापत्र में कांग्रेस की चली और ना ही प्रचार में उसकी सुनी गई. चुनाव के बाद ये लोग एक-दूसरे का सिर फोड़ने लगेंगे. ऐसे लोग बिहार का भला कभी नहीं कर सकते हैं.
बिहार के आरा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को महागठबंधन पर यह तीखा प्रहार किया है. पीएम मोदी ने यह भी कहा कि बिहार के लोग एक बार फिर ऐसे “अंधेरे और डर के दौर” में नहीं लौटना चाहते जहां भय, कट्टा और करप्शन ही पहचान बन गए थे. उन्होंने दावा किया कि आज बिहार में एनडीए का सुशासन बनाम जंगलराज का कुशासन का मुकाबला है.
RELATED NEWS »
Loading...
यह भी पढ़ें
वीडियोज
NAXATRA LIVE
Loading...









