PK की पहली चाल – जन सुराज के 51 योद्धा तैयार, खुद रहेंगे पर्दे के पीछे?
जन सुराज पार्टी ने बिहार चुनाव 2025 के लिए 51 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है. अधिकतर चेहरे राजनीति में नए हैं, जिससे बदलाव का संदेश मिलता है. वहीं, प्रशांत किशोर के चुनाव लड़ने पर अभी सस्पेंस बना हुआ है, जिससे चर्चाएं तेज हैं.

बिहार लो. स. चुनाव 2025 :बिहार की राजनीति में एक नई हलचल शुरू हो गई है. लंबे समय से चर्चाओं में रही प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज ने आखिरकार अपने पहले 51 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. इस सूची के जरिए पार्टी ने स्पष्ट कर दिया है कि वह पारंपरिक राजनीति की लकीर से हटकर कुछ नया करने की मंशा रखती है.
इन 51 नामों में खास बात यह है कि इनमें से अधिकांश चेहरे राजनीति के लिए नए हैं. कोई सामाजिक कार्यकर्ताहैं, कोई शिक्षाविद्, तो कोई फिल्मों से जुड़े व्यक्ति. वहीं, कुछ ऐसे भी नाम हैं जो पिछली सरकारों में नौकरशाही या प्रशासनिक पदों पर रहे हैं. ये सभी लोग अपने-अपने क्षेत्र में प्रभावशाली रहे हैं और अब जनता के प्रतिनिधि बनने की तैयारी में हैं.
लेकिन सबसे बड़ा सवाल अब भी बरकरार है —क्या प्रशांत किशोर खुद चुनाव लड़ेंगे?
पार्टी की पहली सूची में PK का नाम नहीं है. इससे सियासी गलियारों में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है. कुछ लोग मान रहे हैं कि PK अभी रणनीति तैयार करने और संगठन को मजबूत करने में जुटे हैं, जबकि कुछ का कहना है कि वे चुनाव में उतरेंगे, लेकिन किसी खास समय और खास सीट से.
दरअसल, PK ने पहले संकेत दिए थे कि वे करगहर या राघोपुर जैसी सीटों पर विचार कर सकते हैं. लेकिन अब तक उन्होंने न तो कोई घोषणा की है और न ही पार्टी की ओर से कोई स्पष्टीकरण आया है. यह सस्पेंस अब चुनावी चर्चा का केंद्र बन गया है.
जन सुराज का दावा है कि वह 243 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी. यह एक बड़ा और साहसी कदम है, खासकर तब, जब पार्टी पहली बार विधानसभा चुनाव में उतर रही है. संगठन विस्तार, संसाधनों की कमी और राजनीतिक अनुभव की कमी जैसी चुनौतियां उसके सामने हैं, लेकिन पार्टी का आत्मविश्वास मजबूत दिख रहा है.
पहली सूची के साथ जन सुराज ने यह दिखा दिया है कि वह सिर्फ नारों की राजनीति नहीं, बल्कि कार्य और विचारधारा की राजनीति करना चाहता है. अब देखना यह है कि जनता इन नए चेहरों को कितना समर्थन देती है और PK अपने पत्ते कब खोलते हैं.









