बिहार में विकास और सुशासन को जनता ने किया पसंद- रघुवर दास
बिहार में एनडीए को मिली प्रचंड बहुमत पर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रहे रघुवर दास ने कहा कि विकास और सुशासन परफॉर्मेंस ही राजनीतिक लोगों ने पसंद किया. उन्होंने कहा कि बिहार में जिस तरह की प्रचंड जीत जनता ने दी है.

RANCHI: बिहार में एनडीए को मिली प्रचंड बहुमत पर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रहे रघुवर दास ने कहा कि विकास और सुशासन परफॉर्मेंस ही राजनीतिक लोगों ने पसंद किया. उन्होंने कहा कि बिहार में जिस तरह की प्रचंड जीत जनता ने दी है.
रघुवर दास ने कहा कि यह दर्शाता है कि विकास सुशासन और परफॉर्मेंस की जो राजनीति प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में 11 वर्षों से हुई है और नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार चली. विकास सुशासन कानून व्यवस्था की स्थिति को सारे देश में लोग पसंद कर रहे हैं. यही कारण है कि एनडीए बिहार में लोगों के हृदय में पहुंच चुका है. आजादी के बाद पहली बार बिहार की जनता ने इतनी बड़ी बहुमत दी है. बिहार की जनता ने संदेश दिया कि जातिवाद से ऊपर उठकर विकास के हित में हमें वोट दिया है.
वहीं झारखंड में इस जीत के असर पर उन्होंने कहा कि हर प्रदेश की अलग राजनीति होती है. जिस तरह वर्तमान सरकार चल रही है और जिस आशा आकांक्षा के अनुसार झारखंड की जनता ने जनादेश दिया था, उसे आकांक्षा को वर्तमान सरकार पूरा नहीं कर पाई. वर्तमान सरकार को कहना चाहेंगे कि जो जनता चढ़ाना जानती है वह उतरना भी जानती है.









