PK से मिलीं पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह, मुलाकात के बाद सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म
जनसुराज के पार्टी प्रमुख प्रशांत किशोर से भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह की पत्नी ने मुलाकात की. मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि मैं अपने भाई के पास आई हूं, मुझे न्याय चाहिए.

NAXATRA NEWS
BIHAR:प्रशांत किशोर से ज्योति सिंह के मुलाकात करने को लेकर सियासी गलियारों में चर्चाएं जोरों पर हैं. बता दें कि पवन सिंह पर उनकी पत्नी ने बीते दिनों गंभीर आरोप लगाए हैं. इसके बाद प्रशांत किशोर से ज्योति सिंह के मुलाकात करने पर कई मायने निकाले जा रहे हैं.
पीके से मुलाकात के बाद क्या बोलीं ज्योति सिंह
जनसुराज के पार्टी प्रमुख प्रशांत किशोर से भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह की पत्नी ने मुलाकात की. मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि मैं अपने भाई के पास आई हूं, मुझे न्याय चाहिए. ताकि जो मेरे साथ हुआ है वह आगे किसी भी महिला के साथ ना हो. मैं यहां चुनाव लड़ने या टिकट मांगने नहीं आई हूं.
ज्योति सिंह को लेकर पीके ने क्या कहा
वहीं प्रशांत किशोर ने दोनों की मुलाकात पर कहा कि इनके साथ अन्याय हुआ है. मैने इन्हें आश्वस्त किया कि अगर आपको कोई धमकाएगा, दबाव बनाएगा उस स्थिति में मैं आपके साथ खड़ा रहूंगा.
पीके ने कहा कि पवन सिंह मेरे अच्छे दोस्त हैं मेरी उनसे बातचीत भी होती है. लेकिन यह उनका पारिवारिक मामला है, मैं कुछ नहीं कर सकता हूं. मैं पंचायती करने वाला नहीं हूं लेकिन बिहार की हर एक महिला, हर एक बेटी के लिए मेरा दरवाजा हमेशा खुला है.
ज्योति सिंह के चुनाव लड़ने पर पीके का बयान
जनसुराज से चुनाव लड़ने को लेकर सवाल पर प्रशांत किशोर ने कहा कि टिकट या चुनाव लड़ने पर कोई भी चर्चा नहीं की गई है.









