अब पटना बना देश का 24वां मेट्रो शहर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया उद्घाटन
पटना मेट्रो के उद्घाटन के साथ ही अब पटना देश का 24वां मेट्रो शहर बन गया है. जनता के लिए ये मेट्रो सेवाएं कल यानी 7 अक्टूबर से शुरु हो जाएगी.

Naxatra News Hindi
Ranchi Desk: बिहार में आज सोमवार (6 अक्टूबर 2025) को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना वासियों को बड़ी सौगात दी. सीएम नीतीश कुमार ने पटना मेट्रो का उद्घाटन कर दिया है. जिससे पटना वासियों के चेहरे पर अब मुस्कान छा गई है. उद्घाटन के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ राज्य की दोनों उप मुख्यममंत्री और मंत्रिपरिषद के कई मंत्री और विधानसभा स्पीकर विजय कुमार सिन्हा मौजूद रहें. उद्घाटन के बाद सीएम ने मेट्रो ट्रेन से भूतनाथ स्टेशन तक सफर भी किया.
आपको बता दें, पटना मेट्रो के उद्घाटन के साथ ही अब पटना देश का 24वां मेट्रो शहर बन गया है. जनता के लिए ये मेट्रो सेवाएं कल यानी 7 अक्टूबर से शुरु हो जाएगी. यह आईएसबीटी (पाटलिपुत्र बस डिपो) से भूतनाथ टोटके स्टेशन तक चलेगी. प्रतिदन सुबह 10 बजे से रात के 10 बजे तक चलेगी. यह मेट्रो ट्रेन प्रत्येक 20 मिनट में यात्रियों के लिए उपलब्ध हो जाएगी. इसमें सफर करने के लिए पटना वासी के समय में बचत और खर्च भी कम लगेंगे. इस रूट के लिए अधिकतम किराया 30 रूपए तय किए गए हैं जबकि एक स्टेशन का सफर के लिए 15 रुपए का शुक्ल लोगों को भुगतान करना पड़ेगा.
सभी मेट्रो ट्रेन में 3 कोच होंगे, जिसमें करीब 138 लोग बैठेंगे इसके साथ ही यह 945 खड़े यात्रियों को भी ले जाने में सक्षम हैं. सभी कोच को मधुबनी पेंटिंग से आकर्षण ढंग से सजाया गया है. जिसमें बिहार की सांस्कृतिक पहचान झलक रही है. ट्रेन में यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर 360 डिग्री सीसीटीवी कैमरे, इमरजेंसी बटन और ड्राइवर से सीधी बातचीत के लिए माइक की व्यवस्था है. इसके अलावे महिलाओं और दिव्यांगों के लिए 12 आरक्षित सीटें रखी गई हैं.









