बेंगाबाद थाना क्षेत्र में बालू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई के लिए पहुंची पचम्बा पुलिस, महिलाओं ने किया हंगामा
पचम्बा थाना पुलिस ने जिले के बेंगाबाद थाना इलाके के मोतीलेदा बालूघाट में छापेमारी की. इस दौरान कुछ बालू लोड ट्रैक्टर फ़रार होने में सफल रहे. लेकिन एक ट्रैक्टर को जब्त किया और जब उसे थाना लाने प्रयास किया गया तो स्थानीय महिलाओं ने विरोध किया.

Giridih: राज्य में बालू घाटों की बन्दों-बस्ती नहीं होने का खामियाजा एक तरह से लोगों को उठाना पड़ रहा है. अवैध कारोबार में शामिल बालू तस्कर से जरूरतमंद महंगे दामों में बालू खरीद रहे है. और ज़ब गिरिडीह पुलिस कार्रवाई करें, तो लोगों के विरोध का सामना भी करना पड़ रहा है. हालांकि गिरिडीह में हालात तो कुछ और ही है.
दरअसल, गुरुवार को पचम्बा थाना पुलिस ने जिले के बेंगाबाद थाना इलाके के मोतीलेदा बालूघाट में छापेमारी की. इस दौरान कुछ बालू लोड ट्रैक्टर फ़रार होने में सफल रहे. लेकिन एक ट्रैक्टर को जब्त किया और जब उसे थाना लाने प्रयास किया गया तो स्थानीय महिलाओं ने विरोध किया. हालांकि हैरान करने वाली बात तो यह रहा कि मोतीलेदा बालूघाट बेंगाबाद थाना इलाके में है मगर इस क्षेत्र में बालू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई के लिए पचम्बा थाना प्रभारी राजीव कुमार पहुंचे. जिसके बाद महिलाओं ने खूब हंगामा किया. बालू लोडेड ट्रैक्टर लेने का प्रयास कर रही पुलिस का विरोध किया.
वहीं, मामला बढ़ता देख पचम्बा थाना प्रभारी ने बेंगाबाद थाना प्रभारी जीतेन्द्र कुमार को मामले की जानकारी दी, जिसके बाद थाना प्रभारी के निर्देश पर पेट्रोलिंग गाड़ी को भेजकर मामले को शांत कराया गया. महिलाओं द्वारा हंगामा होने की पुष्टि पचम्बा थाना प्रभारी राजीव कुमार ने की जिसके उपरांत बेंगाबाद थाना प्रभारी ने थाना से पुलिस जवानों को भेजने की बात कही. अब इस मामले में लोगों द्वारा सवाल उठाया जा रहा है कि ज़ब थाना इलाका बेंगाबाद रहा तो पचम्बा थाना पुलिस कार्रवाई के लिए कैसे पहुंच गई.
रिपोर्ट- मनोज कुमार पिंटू









