ओवैसी का बयान 'मुंगेरीलाल के हसीन सपने जैसा', बिहार के स्पीकर डॉ. प्रेम कुमार ने कसा तंज
असदुद्दीन ओवैसी के बयान 'हिजाब वाला होगा प्रधानमंत्री', पर बिहार विधानसभा स्पीकर डॉ. प्रेम कुमार ने पलटवार करते हुए कहा कि उनका ये सपना 'मुंगेरीलाल के हसीन सपने जैसा' है.

BIHAR (GAYA): गया स्थित नागमतिया रोड के एक निजी होटल में आयोजित एजुकेशन फेयर का उद्घाटन करने बिहार विधानसभा के स्पीकर डॉ. प्रेम कुमार मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के उस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी, जिसमें ओवैसी ने कहा था कि अगला प्रधानमंत्री “हिजाब वाला” होगा. डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि ऐसे बयान मुंगेरीलाल के हसीन सपने जैसे हैं, जो कभी पूरे नहीं होने वाले. उन्होंने स्पष्ट कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं और आगे भी वही रहेंगे. प्रधानमंत्री पद की कोई वैकेंसी नहीं है. पीएम मोदी न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया में उभरकर सामने आए हैं और हमें उन पर गर्व है. इस तरह के बयान की उन्होंने कड़ी निंदा करते हुए कहा कि ऐसे बयान वापस लेने चाहिए.

‘बंगाल की जनता ममता बनर्जी को सिखाएगी सबक’
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि इस बार बंगाल में परिवर्तन तय है. जिस तरह बिहार में कभी जंगलराज हुआ करता था, उसी तरह बंगाल में भी आज जंगलराज की स्थिति है. आम जनता त्रस्त है, पलायन हो रहा है और कानून का राज नहीं है. हाल की घटनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि वहां की मुख्यमंत्री लोकतंत्र का गला घोंटने का काम कर रही हैं. आने वाले विधानसभा चुनाव में बंगाल की जनता ममता बनर्जी को सबक सिखाएगी और वहां कमल खिलेगा. नरेंद्र मोदी और अमित शाह के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी.
नीतीश कुमार को भारत रत्न दिए जाने की मांग पर प्रतिक्रिया
जदयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न दिए जाने की मांग पर डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि यह केंद्र सरकार का विषय है. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि यदि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न मिलता है तो यह हम सबके लिए गर्व की बात होगी और वे व्यक्तिगत रूप से इसकी कामना करते हैं.
इस मौके पर एजुकेशन फेयर को लेकर उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों के भविष्य निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और शिक्षा के क्षेत्र में नए अवसर उपलब्ध कराते हैं.
'हिजाब पहनकर बेटी बनेगी देश की प्रधानमंत्री'
महाराष्ट्र के सोलापुर में एक रैली में लोकसभा सांसद ओवैसी ने कहा कि बाबा साहब के संविधान में लिखा है कि भारत का कोई भी नागरिक प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री या महापौर बन सकता है. मेरा सपना है कि एक दिन हिजाब पहनने वाली बेटी इस देश की प्रधानमंत्री बनेगी. ओवैसी ने आगे कहा कि हो सकता है कि हम उस दिन को देखने के लिए मौजूद न हों, लेकिन एक दिन ऐसा जरूर आएगा जब यह संभव हो सकेगा.
'जो लोग मुसलमानों के खिलाफ नफरत फैलाते हैं, उनका अंत होगा'
पड़ोसी देश पाकिस्तान से तुलना करते हुए ओवैसी ने कहा कि पाकिस्तान का संविधान स्पष्ट रूप से कहता है कि केवल एक ही धर्म का व्यक्ति देश का प्रधानमंत्री बन सकता है. ओवैसी ने आगे कहा कि जो लोग मुसलमानों के खिलाफ नफरत फैलाते हैं, उनका अंत होगा और जब प्रेम आम हो जाएगा, तो लोगों को एहसास होगा कि उनके लोगों के दिमाग को कैसे जहर दिया गया था.
रिपोर्ट : जीतेंद्र कुमार









