ओवैसी की हुंकार, किया कांग्रेस पर पलटवार - "सीमांचल तुम्हारे बाप का है क्या?"
अररिया के पैकटोला और जोकीहाट में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने चुनावी सभा में बीजेपी-जेडीयू और पप्पू यादव पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने सीमांचल के लोगों को “घुसपैठिया” कहने वाले दलों को चेतावनी दी और कहा कि अब मुसलमान सिर्फ दरी नहीं बिछाएगा, बल्कि नेतृत्व करेगा.

Bihar Election 2025
बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में सभी दलों ने प्रचार अभियान को तेज कर दिया है. इसी क्रम में अररिया जिले के पैकटोला और जोकीहाट के मल्हरिया में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को दो जनसभाओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी और जेडीयू के साथ-साथ कांग्रेस और पप्पू यादव पर भी तीखे प्रहार किए.
ओवैसी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, “कांग्रेस के एक नेता कहता है कि मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है. सीमांचल तुम्हारे बाप का है क्या?” उन्होंने कहा कि सीमांचल की जनता अब किसी की मोहताज नहीं है और अपनी राजनीतिक ताकत खुद तय करेगी.
पप्पू यादव को निशाने पर लेते हुए ओवैसी ने कहा, “असदुद्दीन का मतलब है दीन का शेर, लेकिन तेरा नाम तो टप्पू-पप्पू है.” उन्होंने व्यंग्य के साथ कहा कि जो लोग खुद अपनी सीट नहीं बचा पाते, वे सीमांचल के लोगों की आवाज़ बनने का दावा कर रहे हैं.
बीजेपी-जेडीयू गठबंधन पर भी ओवैसी ने करारा हमला किया और कहा कि ये दल सीमांचल के लोगों को ‘घुसपैठिया’ बताते हैं, जबकि यहीं के लोग इस धरती के असली नागरिक हैं. उन्होंने कहा, “हम उनको चुनाव में जवाब देंगे.”
ओवैसी ने AIMIM की चुनावी रणनीति पर बोलते हुए कहा कि उनकी पार्टी सभी समुदायों के लिए समान न्याय की बात करती है. उन्होंने आरोप लगाया कि सभी दल मुसलमानों को केवल वोट बैंक की तरह इस्तेमाल करते हैं. अंत में उन्होंने कहा, “मुसलमान अब दरी बिछाने का काम नहीं करेगा, वह नेता बनेगा और अपनी आवाज़ खुद बुलंद करेगा.”









