Loading...
बीजेपी और जेडीयू पर जमकर बरसे ओवैसी, AIMIM प्रत्याशी के लिए मांगा वोट
बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी आज गोपालगंज विधानसभा क्षेत्र के उचकागांव पहुंचे. AIMIM प्रत्याशी अनस सलाम को वोट देकर भारी मतों से जिताने के लिए लोगों से अपील की.
Priyanka Tiwary
By: Priyanka Tiwary 28 Oct 2025, 03:30 pm (IST)
1 MIN READ

NAXATRA NEWS : बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी आज गोपालगंज विधानसभा क्षेत्र के उचकागांव पहुंचे. यहां छोटका सांखे के पंचायत भवन में उन्होंने जनसभा को संबोधित किया और AIMIM प्रत्याशी अनस सलाम को वोट देकर भारी मतों से जिताने के लिए लोगों से अपील की. ओवैसी ने कहा कि तीन फीसदी वाला मल्लाह का बेटा उप मुख्यमंत्री बनेगा, तो 17 फीसदी वाला आदम और मोहम्मद का बेटा बिहार का मुख्यमंत्री बनेगा. इस दौरान ओवैसी बीजेपी ओर जेडीयू पर जमकर बरसे, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दिल अहमदाबाद में अटका हुआ है, नीतीश कुमार का दिल राजगीर में अटका हुआ है और लालू यादव का दिल अपने बेटे तेजस्वी यादव में अटका हुआ है.
RELATED NEWS »
Loading...
यह भी पढ़ें
वीडियोज
NAXATRA LIVE
Loading...









