Operation Muskan: पुलिस ने 35 लाख 42 हजार रुपयों के मोबाइल वास्तविक धारकों को लौटाया, वापस मिली मुस्कान
सकारात्मक ऊर्जा का संचार करने की सोच के साथ शुरु किए गए बिहार पुलिस के ऑपरेशन मुस्कान ने कमाल दिखाया है. इसके जरिए लोगों को उनके खोए या छीने गए मोबाइल लौटाए गए. जिससे मोबाइल धारकों के चेहरे पर मुस्कान वापस आई. साथ ही उनका भरोसा भी पुलिस विभाग पर मजबूत हुआ.

BIHAR (SAHARSA): सहरसा में बिहार पुलिस का Operation Muskan न सिर्फ पीड़ितों को उनका खोया हुआ कीमती सामान लौटा रहा है, बल्कि पुलिस व प्रशासन के प्रति आम जनता का भरोसा भी मजबूत कर रहा है। इसी कड़ी में रविवार को सहरसा पुलिस केंद्र में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां कोशी प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक मनोज कुमार एवं सहरसा एसपी हिमांशु ने संयुक्त रूप से मोबाइल फोन उनके वास्तविक मालिकों को सौंपा.
कई फेज में विशेष आयोजन के जरिए मोबाइल धारकों को उनके फोन वापस किए गए. इसी कड़ी में छठे फेज का भी आयोजन किया गया, जिसमें 43 लोगों को उनके मोबाइल फोन लौटाए गए. पुलिस ने बताया कि लौटाए गए सारे मोबाइल लोगों से गुम हो गए थे या चोरों द्वारा छीन लिए गए थे. पुलिस द्वारा बताया गया कि छठे फेज के सारे मोबाइल फोन की अनुमानित कीमत तकरीबन 6 लाख 46 हजार 388 रुपये है.
बिहार पुलिस के अनुसार सारे फेज मिलाकर कुल 245 मोबाइल फोन उसके वास्तविक धारकों को लौटाए गए हैं. जिनकी संयुक्त रूप से अनुमानित कीमत 35 लाख 42 हजार 397 रुपये बताई गई. आमतौर पर लोग एक बार मोबाइल खो जाने के बाद उसके मिलने की कोई उम्मीद नहीं रखते, ऐसे में जब उन्हें एसपी कार्यालय की गोपनीय शाखा से कॉल कर अपना मोबाइल वापस लेने के लिए बुलाया गया, तो उनके चेहरे की खुशी देखने लायक थी.
पुलिस उपमहानिरीक्षक (सहरसा) - मनोज कुमार ने कहा कि ऐसे आयोजनों के जरिए लोगों का विश्वास पुलिस पर और सुदृढ़ होगा.
रिपोर्ट: इंद्रदेव, सहरसा









