अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
सुबह सुबह घर से पूजा के लिए फूल लेने निकले व्यक्ति को अचानक एक अज्ञात वाहन ने अपने चपेट में ले लिया जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय ग्रामीण और परिजनों ने सड़क जाम कर दिया.

SAHARSA: जिले के एनएच-107 बरियाही-सिमरी बख्तियारपुर मुख्य मार्ग पर शनिवार (1 नवंबर 2025) की सुबह अचानक एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. जिसकी चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान बेचन महतो (55 वर्ष) के रुप में हुई है जो बनगांव थाना क्षेत्र के पड़री गांव वार्ड संख्या 07 के रहने वाले थे. मृतक बेचन महतो आईसक्रीम विक्रेता था और वह आइस्क्रीम बेचकर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था.
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने सड़क जामकर घंटों देर तक हंगामा किया. इस दौरान करीब 4 घंटे तक एनएच पर वाहनों का आवागमन ठप रहा. इधर, इस घटना की जानकारी के बाद मौके पर बनगांव थानाध्यक्ष हरिश्चंद्र ठाकुर मौके पर पहुंचे. जहां उन्होंने स्थिति को संभालने की कोशिश की. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर स्थानीय बीजेपी प्रत्याशी आलोक रंजन भी घटनास्थल पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवार को हर संभव सरकारी सहायता दिलाने का भरोसा दिया. जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों और मृतक के परिजनों को जाम से हटाया गया.
पूजा के लिए फूल लेने घर से निकले थे
मृतक व्यक्ति बेचन महतो के 2 बेटे और 2 बेटियां है. परिजनों के अनुसार, सुबह करीब 5 बजे वे पूजा के लिए फूल लेने घर से निकले थे तभी सड़क क्रॉस करते समय वे तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आ गए. जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
रिपोर्ट- इन्द्रदेव









