वन्दे मातरम की 150वीं जयंती पर गूंजा राष्ट्रभक्ति का स्वर, देशभक्ति नारों से सजी महफिल
वन्दे मातरम की 150वीं जयंती पर गिरिडीह में पुलिस कर्मियों और स्कूल छात्राओं ने सामूहिक रूप से राष्ट्रगीत गाया. न्यू समाहरणालय परिसर में डीएसपी कोसर अली के नेतृत्व में कार्यक्रम हुआ, वहीं सर जेसी बॉस स्कूल की छात्राओं ने भी “वन्दे मातरम” गाकर राष्ट्रभक्ति का संदेश दिया.

NAXATRA NEWS
GIRIDIH: गिरिडीह में शुक्रवार को राष्ट्रगीत वन्दे मातरम की 150वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई. इस अवसर पर पूरे जिले में देशभक्ति का माहौल देखने को मिला. न्यू समाहरणालय स्थित एसपी कार्यालय के समीप आयोजित कार्यक्रम में डीएसपी कोसर अली के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारियों और जवानों ने सामूहिक रूप से वन्दे मातरम गाया.
डीएसपी अली ने कहा कि “वन्दे मातरम” बंगाल के कवि बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय की अमर रचना है, जिसे आजादी के आंदोलन के दौरान पहली बार गाया गया था. उन्होंने कहा कि इस गीत में मां भारती की महिमा का गुणगान है और हर भारतीय को इस पर गर्व होना चाहिए.

इस अवसर पर डीएसपी नीरज सिंह, मेजर सन्नी कुमार सहित कई पुलिस अधिकारी और जवान उपस्थित रहे.
इधर, शहर के जेसी बॉस सीएम एक्सीलेंस स्कूल में भी वन्दे मातरम जयंती मनाई गई. प्रिंसिपल मुन्ना कुशवाहा के नेतृत्व में छात्राओं ने शिक्षकों के साथ सामूहिक रूप से गीत प्रस्तुत किया. प्रिंसिपल ने कहा कि “वन्दे मातरम हमें भारतीय होने का गर्व दिलाता है और हमें अपने देशभक्तों के संघर्ष की याद दिलाता है.”
कार्यक्रम के अंत में सभी ने राष्ट्र के प्रति समर्पण की शपथ ली और “भारत माता की जय” के नारों से वातावरण गूंज उठा.









