युवक का आपत्तिजनक वीडियो वायरल, उपमुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री को दी गालियां
मोतिहारी के घोड़ासहन क्षेत्र का एक युवक फेसबुक लाइव में बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का उपयोग करता हुआ वीडियो वायरल हुआ. मामले को गंभीर मानते हुए पुलिस ने युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं और एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है.

BIHAR (MOTIHARI): मोतिहारी के घोड़ासहन थाना क्षेत्र से एक आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. वीडियो में एक युवक फेसबुक पर लाइव आकर राज्य के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के प्रति अभद्र भाषा का इस्तेमाल करता दिख रहा है. युवक ने कई जातियों पर भी आपत्तिजनक टिप्पणी की है, जिसके बाद मामला गंभीर रूप ले चुका है.
पुलिस ने लिया संज्ञान, थानाध्यक्ष के बयान पर दर्ज हुआ केस
वीडियो वायरल होने के बाद घोड़ासहन थाना अध्यक्ष संजीव कुमार ने स्वयं के बयान पर युवक के खिलाफ केस दर्ज कराया है. थानाध्यक्ष के मुताबिक, वीडियो में युवक अपना नाम राजेश यादव बता रहा है और खुद को घोड़ासहन थाना क्षेत्र के जगिराहा का निवासी बता रहा है. आरोप है कि युवक ने लाइव वीडियो में बार-बार अभद्र और धमकीपूर्ण भाषा का उपयोग किया.
मुंबई में रहकर बनाया वीडियो
मिली जानकारी के अनुसार, वीडियो में दिखाई देने वाला युवक राजेश कुमार राय मुंबई में रहकर प्राइवेट नौकरी करता है. पूछताछ में बताया गया है कि वह वर्तमान में मुंबई में ही है. पुलिस का कहना है कि इस तरह का वीडियो न केवल सामाजिक सौहार्द बिगाड़ सकता है, बल्कि कानून-व्यवस्था की स्थिति को भी प्रभावित कर सकता है.
गंभीर आरोप, कई धाराओं में मुकदमा
पुलिस के अनुसार, वीडियो में जाति विशेष पर टिप्पणी और अनुसूचित जाति से आने वाले केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को गाली देना एससी/एसटी एक्ट का स्पष्ट उल्लंघन है. इसके अलावा धमकी भरा वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करना भी संज्ञेय और दंडनीय अपराध की श्रेणी में आता है. इसी आधार पर युवक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं सहित एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस अब आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.









