बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण को लेकर नोटिफिकेशन जारी, 121 विधानसभा क्षेत्रों के लिए नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू
नामांकन के लिए उम्मीदवार के साथ केवल 3 वाहन और प्रस्तावक सहित 5 व्यक्ति ही नामांकन परिसर में प्रवेश कर सकेंगे. 17 अक्टूबर तक नामांकन पत्र भरे जाएंगे इसके बाद 18 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 20 अक्टूबर को नाम वापस लिए जाएंगे.

Naxatra News Hindi
Bihar:बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया आज शुक्रवार (10 अक्तूबर 2025) से शुरू हो गई है. इसे लेकर भारतीय निर्वाचन आयोग ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दी है. निर्वाचन आयोग की ओर से नोटिफिकेशन जारी होते ही 121 विधानसभा क्षेत्रों के लिए पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई.
नामांकन प्रक्रिया के दौरान निर्वाचन आयोग ने नामांकन केंद्रों के आसपास सुरक्षा के मद्देनजर कड़ी व्यवस्था के निर्देश जारी किए है. इसके तहत नामांकन परिसर में या आसपास भीड़ भाड़ की अनुमति नहीं होगी. नामांकन के लिए उम्मीदवार के साथ सिर्फ 3 वाहन और प्रस्तावक सहित 5 व्यक्ति ही भीतर जा सकेंगे. नामांकन की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी की जाएगी.
बता दें, 6 नंबवर 2025 को पहले चरण में बिहार के उत्तरी और दक्षिण भाग के जिले- पटना, नालंदा, लखीसराय, मधेपुरा, दरभंगा, सहरसा, गोपालगंज, सिवान, वैशाली, बेगुसराय, मुंगेर, समस्तीपुर, शेखपुरा, भोजपुर, बक्सर, गोपालगंज और सारण में चुनाव होगा.
पहले चरण के चुनाव के लिए उम्मीदवार 17 अक्तूबर 2025 तक नामांकन पत्र भर सकेंगे. जबकि इसके अगले दिन यानी 18 अक्तूबर 2025 को नामांकन पत्रों की जांच होगी. और 20 अक्तूबर 2025 को नाम वापस लिए जाएंगे. बता दें, बिहार में इस बार दो चरण में विधानसभा चुनाव होगा. जिसमें पहले चरण का चुनाव 6 नवंबर 2025 और दूसरे चरण का चुनाव 11 नवंबर को होगा. इसके बाद 14 नवंबर 2025 को वोटों की गणना होगी.









