घाटशिला उपचुनाव में सुरक्षा बलों की प्रतिनियुक्ति सहित कई बिंदुओं पर नोडल पदाधिकारी सह IG अभियान माइकल राज S ने की समीक्षा बैठक
घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में सुरक्षा बलों की प्रतिनियक्ति सहित कई अन्य बिंदुओं पर आज झारखंड पुलिस महानिरीक्षक (अभियान) सह स्टेट पुलिस नोडल पदाधिकारी डॉ माइकलराज एस और केन्द्रीय सुरक्षा बल एवं राज्य पुलिस बल के पुलिस महानिरीक्षक, सीआरपीएफ, झारखण्ड सेक्टर सह स्टेट फोर्स को ऑर्डिनेटर साकेत कुमार सिंह ने बैठक की.

Ghatshila By-Election: घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर सुरक्षा बलों की प्रतिनियुक्ति और अन्य बिंदुओं की तैयारी को लेकर झारखंड पुलिस महानिरीक्षक (अभियान) सह स्टेट पुलिस नोडल पदाधिकारी डॉ माइकलराज एस ने रांची स्थित पुलिस मुख्यालय सभागार में समीक्षा बैठक की. उन्होंने केन्द्रीय सुरक्षा बल एवं राज्य पुलिस बल के पुलिस महानिरीक्षक, सीआरपीएफ, झारखण्ड सेक्टर सह स्टेट फोर्स को ऑर्डिनेटर साकेत कुमार सिंह के साथ यह बैठक की.
बैठक में बलों को चुनाव ड्यूटी के दौरान प्रतिनियुक्ति किये जाने वाले केंद्रीय सुरक्षा बल एवं राज्य पुलिस बल के सुरक्षित आवासन की व्यवस्था आदि करने तथा उनके सुरक्षित गमनागमन के संबंध में व्यापक रूप से चर्चा की गई. बता दें, घाटशिला उपचुनाव के लिए कुल 10 सीएपीएफ (06 सीआईएसएफ सहित) की प्रतिनियुक्ति करना प्रस्तावित है इसके अतिरिक्त राज्य स्तर से भी बल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी. बैठक का उद्देश्य यह है कि चुनाव कार्य हेतु प्रतिनियुक्त बल आदि का आपसी समन्वय स्थापित रहे जिससे शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराया जा सकें.
आपको दें, घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के लिए 11 नवंबर को वोट डाले जाएंगे जबकि 14 नवंबर को चुनाव के नतीजे आएंगे. इस बैठक में कार्तिक एस, पुलिस उप-महानिरीक्षक, झासपु, झारखण्ड, धनंजय कुमार सिंह, पुलिस उप महानिरीक्षक, जंगलवार फेयर स्कूल, नेतरहाट सह चुनाव कोषांग, पुलिस मुख्यालय, झारखण्ड, अराधना, पुलिस उप-महानिरीक्षक, सीआईएसएफ सह नोडल पदाधिकारी, दरभंगा हाउस, रांची भौतिक रूप से उपस्थित रहें.









