सहरसा में नामांकन के दूसरे दिन भी किसी ने नहीं भरा पर्चा, चार निर्दलीय प्रत्याशियों ने कटवाया एनआर
बिहार विधानसभा चुनाव- 2025 के प्रथम चरण के नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन सहरसा जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया. हालांकि, शनिवार को चार निर्दलीय प्रत्याशियों ने एनआर कटवाया है.

NAXATRA NEWS
SAHARSA: बिहार विधानसभा चुनाव- 2025 के प्रथम चरण के नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन सहरसा जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया. हालांकि, शनिवार को चार निर्दलीय प्रत्याशियों ने एनआर कटवाया है.
महिषी विधानसभा क्षेत्र से रमाशंकर सिंह, राहुल पासवान और महारुद्र झा ने एनआर कटवाया, जबकि सहरसा विधानसभा क्षेत्र से नरियार निवासी रमेश साह ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में एनआर कटवाया.
बता दें कि नामांकन प्रक्रिया 10 अक्टूबर से शुरू हो गई है और 17 अक्टूबर तक चलेगी. सहरसा जिले में चार विधानसभा क्षेत्र- सोनवर्षा, सहरसा, सिमरी बख्तियारपुर और महिषी शामिल हैं. लेकिन अब तक किसी भी क्षेत्र में नामांकन दाखिल नहीं हुआ है.
निर्वाची पदाधिकारियों की जिम्मेदारी भी तय कर दी गई है. सोनवर्षा विधानसभा के प्रत्याशी भूमि सुधार उपसमाहर्ता धीरज कुमार को, सहरसा विधानसभा के प्रत्याशी सदर एसडीओ श्रेयांश तिवारी को, महिषी विधानसभा के प्रत्याशी एडीएम निशांत को और सिमरी बख्तियारपुर के प्रत्याशी एसडीओ आलोक राय को अपना नामांकन पत्र सौंपेंगे.
वहीं चुनाव को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं. कलेक्ट्रेट जाने वाले चार मुख्य मार्गों को बांस-बल्लों से घेर कर पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. वहीं आम वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है.









