'जाले की कोई मां ने बच्चा नहीं पैदा किया, जो कांग्रेस से चुनाव लड़ सके'- मंत्री जीवेश मिश्रा के बिगड़े बोल
मंत्री जीवेश मिश्रा के बिगड़े बोल, मंत्री ने कहा कि जाले विधानसभा की कोई मां ने बच्चा नहीं पैदा किया,जो कांग्रेस पार्टी से लड़ सके.

NAXATRA NEWS
DARBHANGA: मंत्री जीवेश मिश्रा के बिगड़े बोल, मंत्री ने कहा कि जाले विधानसभा की कोई मां ने बच्चा नहीं पैदा किया,जो कांग्रेस पार्टी से लड़ सके.
Bihar vidhansabha chunaw 2025: बिहार के दरभंगा में जाले विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी जीवेश मिश्रा कांग्रेस के प्रत्याशी ऋषि मिश्रा के बीच सीधा टक्कर होने जा रहा है. दोनों प्रत्याशी अपने क्षेत्रो में जनता के बीच जाकर अपने पक्ष में मतदान करने का अपील कर रहे हैं इसी बीच भाजपा प्रत्याशी जीवेश मिश्रा ने कांग्रेस प्रत्याशी ऋषि मिश्रा को बाहरी प्रत्याशी बताते हुए तंज कसा है.
मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा कि ऋषि मिश्रा दूसरे जगह से आकर यहां चुनाव लड़ रहे हैं और हमारे चुनाव प्रभारी को कहते है की वह बेनीपुर का है. जबकि हमारी पार्टी मे नियम है की जो प्रभारी होगा वह दूसरे विधानसभा का व्यक्ति ही प्रभारी बनेगा. आप सहरसा जिला के बलुआ से आकर जाले विधानसभा मे दावेदारी कर कब्जा करना चाहते हैं.
वही मंत्री जीवेश मिश्रा ने तल्ख शब्दो में कांग्रेस पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि जाले विधानसभा की किसी मां ने कोई बच्चा पैदा नहीं किया, जो जाले विधानसभा से कांग्रेस पार्टी के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ सके.आप बाहर से आकर चुनाव लड़े तो ठीक है. लेकिन बेनीपुर से आकर कोई ब्राह्मण का लड़का चुनाव का प्रभारी बन जाये तो आपके पेट में दर्द हो रहा है.
मंत्री जीवेश मिश्रा ने महागठबंधन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ये लोग 243 के बदले 2000 सीटों पर भी चुनाव लड़ सकती है. उसे महागठबंधन नहीं लठबंधन कह सकते हैं. आपस में ही वे लोग लड़ रहे हैं. दरभंगा के गौरबौराम विधानसभा को देख लीजिए. राजद से अफजल अली हैं जबकि VIP से संतोष सहनी चुनाव मैदान में हैं. महागठबंधन ने दोनों को सिम्बल दे दिया है. हमारे विचार से जाले में भी दो उम्मीदवार को सिंबल दे देना चाहिए था, दो-दो हाथ हो जाता.









