नीतीश कुमार का विपक्ष पर तीखा वार : पिछली सरकार ने कुछ काम नहीं किया जी, इसलिए वोट मत दीजिए
सुपौल के त्रिवेणीगंज में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनसभा कर एनडीए सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और विपक्ष पर तीखा हमला बोला. उन्होंने सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और महिला सशक्तिकरण में हुए कार्यों का उल्लेख किया तथा जदयू प्रत्याशियों को विजय का आशीर्वाद देकर जनता से एनडीए को समर्थन की अपील की.

Bihar Election 2025
सुपौल में जनसभा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जमकर अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. विपक्ष पर अपने तीखे बोल में उन्होंने जनता से कहा कि उनसे पहले की सरकार ने कोई काम नहीं किया था, इसलिए उन्हें वोट न दें. विधानसभा चिनाव को लेकर जनसभाएं तेजी से की जा रही हैं. इसी कड़ी में नीतीश कुमार ने सुपौल के त्रिवेणीगंज स्थित अनुपलाल यादव कॉलेज परिसर में जनसभा को संबोधित किया.
उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने प्रदेश के विकास के लिए कई ऐतिहासिक कदम उठाए हैं सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य से लेकर महिला सशक्तिकरण तक, हर क्षेत्र में काम हुआ है. सभा के दौरान नीतीश कुमार ने सुपौल जिले के चारों जदयू प्रत्याशियों को माला पहनाकर विजय का आशीर्वाद दिया. मुख्यमंत्री का यह संबोधन न सिर्फ विपक्ष पर सीधे हमले के लिए बल्कि उनके सहज और चुटीले अंदाज के कारण भी चुनावी चर्चाओं में छाया हुआ है.









