बिहार चुनाव को लेकर NDA में आज हो सकता है सीटों का बंटवारा, दिल्ली में BJP की कोर ग्रुप की बैठक जारी
दिल्ली में जेपी नड्डा के आवास पर बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक चल रही है जिसमें बीजेपी बिहार इलेक्शन में सीट बंटवारे को लेकर अपनी अंतिम मुहर लगा सकती है. बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, धर्मेंद्र प्रधान, विनोद तावड़े, दिलीप जायसवाल, राधा मोहन दास, सम्राट चौधरी, जीतन राम मांझी और उपेन्द्र कुशवाहा मौजूद है.

Naxatra News Hindi
Bihar Election 2025:बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को NDA में सीटों के बंटवारे का रास्ता साफ होता दिख रहा है दरअसल, बिहार बीजेपी में सीट बंटवारे को लेकर आज दिल्ली में कोर ग्रुप की बैठक बुलाई गई है जो अब भी जारी है. यह बैठक जेपी नड्डा के आवास में आयोजित किया गया है जिसमें गृह मंत्री अमित शाह, धर्मेंद्र प्रधान, विनोद तावड़े, दिलीप जायसवाल, राधा मोहन दास, सम्राट चौधरी, जीतन राम मांझी और उपेन्द्र कुशवाहा मौजूद है. रिपोर्ट्स के अनुसार, एनडीए में आज ही सीटों का बंटवारा हो सकता है.
महागठबंधन में अबतक नहीं बनी सहमति
दूसरी तरफ महागठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर अबतक कोई सहमति नहीं बन पाई है. सूत्रों के मुताबिक, सीट शेयरिंग में हो रही देरी पर राहुल गांधी ने तेजस्वी यादव से फोन पर बात कर नाराजगी जताई है. साथ ही उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि अगर सीट बंटवारे में और अधिक देर लगाई गई तो कांग्रेस पार्टी अपने उम्मीदवार घोषित करना शुरू कर देगी.
बीजेपी के कड़े रुख से चिराग-मांझी के तेवर हुए नरम
वहीं, सीटों के बंटवारे को लेकर बीजेपी के कड़े रुख के बाद अब लोजपा-रामविलास सुप्रीमो चिराग पासवान और हम संरक्षक जीतन राम मांझी के तेवर नरम भी पड़ गए हैं. 10 अक्तूबर (शुक्रवार) को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कई बार चिराग पासवान से भेंट की. जिसके बाद मीडिया के समक्ष आकर चिराग ऑल इज वेल की बात कही. उन्होंने कहा कि सकारात्मक बातें हो रही है आगे सब स्पष्ट हो जाएगा. वहीं हाम संरक्षक जीतन राम मांझी ने कहा कि नाराजगी की ऐसी कोई बात नहीं है. हमने केवल अपनी इच्छा बताई है.









