Loading...
NDA ने जारी की 12 नामों की दूसरी सूची, मैथिली ठाकुर का अलीनगर से चुनावी आगाज तय
बिहार विधानसभा चुनाव की रणभूमि में NDA ने अपने 12 अन्य प्रत्याशियों के साथ अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है.
Alok Pathak 
By: Alok Pathak 15 Oct 2025, 12:25 pm (IST)
1 MIN READ

बिहार विधानसभा चुनाव की रणभूमि में NDA ने अपने 12 अन्य प्रत्याशियों के साथ अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है. 2025 के बिहार वि. स. चुनाव के साथ मशहूर लोकगायिका मैथिली ठाकुर भी अपना चुनावी सफर का आगाज करने जा रही हैं. मैथिली ठाकुर अलीनगर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगी.
इसी के साथ, बीजेपी ने हायाघाट से राम चंद्र प्रसाद को टिकट दिया है. वहीं, मुजफ्फरपुर सीट से रंजन कुमार चुनावी मैदान में ताल ठोकेंगे. गोपालगंज से सुभाष सिंह को टिकट मिला है. बनियापुर से केदार नाथ सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है.
बारह नामों की दूसरी सूची निम्नांकित है :
RELATED NEWS »
Loading...
यह भी पढ़ें
वीडियोज
NAXATRA LIVE
Loading...









