NCC नामांकन की शारीरिक जांच परीक्षा का समापन : 115 छात्र-छात्राएं लिखित परीक्षा के लिए हुए चयनित
मारवाड़ी महाविद्यालय एन.सी.सी. में नए कैडेटों के नामांकन हेतु आयोजित दो दिवसीय शारीरिक जांच परीक्षा का आज सफलतापूर्वक समापन हुआ. दो दिनों में कुल 115 छात्र-छात्राओं को लिखित परीक्षा के लिए चयनित किया गया.

राँची :मारवाड़ी महाविद्यालय एन.सी.सी. में नए कैडेटों के नामांकन हेतु आयोजित दो दिवसीय शारीरिक जांच परीक्षा का आज सफलतापूर्वक समापन हुआ.दूसरे दिन कुल 54 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, जिनमें से35 ने अगले चरण के लिए अहर्ता प्राप्त की. दो दिनों मेंकुल 115 छात्र-छात्राओंको लिखित परीक्षा के लिए चयनित किया गया.
यह जांच परीक्षा एसोसिएट एन.सी.सी. ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉ. अवध बिहारी महतो के निर्देशन में संपन्न हुई. उन्होंने प्रतिभागियों को एन.सी.सी. के लाभों से अवगत कराते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण युवाओं में अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और देशभक्ति की भावना विकसित करता है. उन्होंने कहा कि एन.सी.सी. के कैडेट तीन वर्ष के प्रशिक्षण के बाद हर क्षेत्र में सफलता के योग्य बन जाते हैं.
सफल प्रतिभागियों की लिखित परीक्षा 16 अक्टूबर 2025 (गुरुवार) को सुबह 10:30 बजे से महाविद्यालय के पुरुष प्रभाग में आयोजित होगी. इसके बाद योग्य छात्र-छात्राएँ मौखिक परीक्षा में भाग लेंगे.
आज के कार्यक्रम में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले तीन छात्र और तीन छात्राओं को प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार, डॉ. अवध बिहारी महतो एवं 3-झारखंड बटालियन एन.सी.सी. द्वारा पुरस्कृत किया गया. आयोजन को सफल बनाने में ऑफिसर त्रिदेव कुमार, आलोक तिग्गा, सार्जेंट ओमप्रकाश यदुवंशी, रौशन मुंडा, राजेंद्र मुंडा, सीपीएल निक्की उरांव, एलसीपीएल आयुष राज राणा तथा अन्य कैडेटों का विशेष योगदान रहा.
इस प्रकार, दो दिवसीय शारीरिक जांच परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न हुई और नए कैडेटों के चयन की प्रक्रिया अगले चरण की ओर अग्रसर हुई.









