मेड इन बिहार बनाना मेरा सपना, पीएम करते हैं दिखावा- राहुल गांधी
मुजफ्फरपुर में राहुल गांधी ने जनसभा में पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पीएम दिखावा करते हैं. सिर्फ वोट लेने से मतलब गरीबों के तकलीफ से उन्हें कोई लेना देना नहीं है.

NAXATRA NEWS
BIHAR ELECTION 2025 : मुजफ्फरपुर में राहुल गांधी ने जनसभा में पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पीएम दिखावा करते हैं. सिर्फ वोट लेने से मतलब गरीबों के तकलीफ से उन्हें कोई लेना देना नहीं है.
राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी को सिर्फ वोट लेने से मतलब गरीबों के तकलीफ से कोई लेना देना नहीं है. पीएम मोदी दिखावा करत हैं. छोटे उद्योग को खत्म कर अदानी-अंबानी को फायदा देते हैं. राहुल गांधी ने कहा कि हमारा सपना है कि अब मेड इन चाइना नहीं मेड इन बिहार बने. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आपके बिहार में आया हूं. इस बारिश में भी आप सब आए हैं. इसके लिए आपका आभार व्यक्त करते हैं. अब इस सरकार को बदलने का समय आया है. राहुल गांधी ने कहा कि देश में जहां पर जाता हूं लोगों का साथ मिलता है. आप सब मिलकर रहें बिहार में काम करें. और जिस प्रकार से देश के अलग-अलग जगहों पर आप लोगों ने हमारी सरकार बनायी है, उसी तरह से बिहार में भी सरकार बनाने का काम करें.
राहुल गांधी ने केंद्र सरकार और बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में बिहारी का भविष्य नहीं है, यह आपकी सच्चाई है. आज मुझे जितने युवा मिलते हैं बिहार के बारे में ऐसा कहते हैं. राहुल गांधी ने कहा कि 20 वर्ष में इन लोगों ने बिहार में कुछ नहीं किया. रोजगार के लिए क्या किया है आज तक मोदी सरकार ने. अगर यह लोग किसी के लिए कुछ करते हैं तो सिर्फ अदानी अंबानी के लिए काम किया गया है. यही वजह है कि आज दूसरे प्रदेश के लोग कभी बिहार नहीं आते हैं.
इसके साथ ही राहुल ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का रिमोट कंट्रोल बीजेपी के हाथ में है. यह बीजेपी और एनडीए सरकार को देश में सामाजिक न्याय से लेना देना नहीं है. हमने तो सदन में पीएम मोदी से कहा कि आप देश में जाति गणना करवाए लेकिन वह जवाब नहीं दिए. पीएम मोदी और बीजेपी सामाजिक न्याय के विरोधी लोग हैं. पीएम मोदी को सिर्फ और सिर्फ वोट लेने से मतलब और अदानी और अंबानी को लाभ देने से.
बता दें कि राहुल गांधी ने मुजफ्फरपुर के सकरा विधानसभा क्षेत्र में आज एक चुनावी जनसभा को किया है. इस मौके पर नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव और वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी मौजूद रहे.









