गोलीबारी की घटना पर मुंगेर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 4 लोगों को किया गिरफ्तार
जमीनी विवाद में दो पक्षो में जमकर पत्थरबाजी और गोलीबारी की घटना घटित हुई थी. जिसमें अंकुश कुमार नामक युवक घायल हो गया था. इस घटना के बाद ग्रामीणों ने एनएच 80 को जाम कर जमकर हंगामा किया.

Sumit Kumar / Naxatra News Hindi
Ranchi Desk:मुंगेर जिले के सफियासराय थाना क्षेत्र के सिंघिया पंचायत स्थित महमदपुर पेट्रोल पम्प के पास बीते शनिवार (27 सितंबर 2025) को जमीनी विवाद में हुई फायरिंग मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए 4 लोगों को अरेस्ट किया है. गिरफ्तार सभी अभियुक्त प्रएम टोला फरदा के रहने वाले हैं जिनका नाम शम्भु यादव, डुलो यादव, कन्हैया कुमार और रविंद्र यादव हैं.
इधर, इस संबंध में जिला एसपी सैयद इमरान मसूद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को सफियाबाद थाना क्षेत्र के महमदपुर में जमीनी विवाद में दो पक्षो में जमकर पत्थरबाजी और गोलीबारी की घटना घटित हुई थी. जिसमें अंकुश कुमार नामक युवक घायल हो गया था. इस घटना के बाद ग्रामीणों ने एनएच 80 को जाम कर जमकर हंगामा किया. जिसके बाद मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था अब मामले में पुलिस ने इस घटना में संलिप्त चार अन्य लोगों को दबोचा है.
एसपी ने आगे बताया कि गोलीबारी की घटना में अबतक 13 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस ने दो नाबालिग को भी मामले में गिरफ्तार किया है. गोलीबारी की घटना को लेकर सफियसराय थाना में 3 मामले दर्ज किए गए है जिसमें एक मामला पुलिस द्वारा दर्ज किया गया है इस मामले में कुल 32 लोगों को प्राथमिकी अभियुक्त बनाया गया है साथ ही 40 -50 अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है उन्होंने बताया कि घटना स्थल पर शांतिपूर्ण बनाने के लिए पुलिस कैंप कर रही है.









