मुकेश सहनी के ‘बंदर’ वाले बयान पर सियासत गर्म, देव नारायण यादव ने भी चिराग पर बोला हमला
मुकेश सहनी द्वारा चिराग पासवान को ‘बंदर’ कहे जाने वोले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए महिषी विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार देव नारायण यादव ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. यादव ने कहा कि सहनी और तेज प्रताप दोनों गठबंधन के नाम पर जनता को गुमराह कर रहे हैं.

Bihar Election 2025
मुकेश सहनी द्वारा चिराग पासवान को ‘बंदर’ कहे जाने के बाद बिहार की सियासत में घमासान मच गया है. एनडीए के हनुमान कहे जाने वाले चिराग पर की गई इस टिप्पणी पर जनशक्ति जनता दल के कोसी प्रमंडल प्रभारी सह महिषी विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार देव नारायण यादव ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.
देव नारायण यादव ने कहा कि सहनी जी को तेज प्रताप यादव से पहचान होने से कोई फर्क नहीं पड़ता. सुगोली में जनशक्ति जनता दल का उम्मीदवार ईमानदार था, जबकि राजद प्रत्याशी का नामांकन रद्द हो गया. यादव ने कहा कि सहनी और तेज प्रताप दोनों गठबंधन के नाम पर जनता को गुमराह कर रहे हैं. उन्होंने चिराग पासवान पर निशाना साधते हुए कहा कि वे अपने पिता स्व. रामविलास पासवान के विचारों को धूमिल कर रहे हैं और बिहार को मुंबई की सोच से देख रहे हैं.
यादव ने कहा कि चिराग पासवान बिहार की गरीबी और कोसी क्षेत्र की वास्तविक स्थिति को नहीं समझते. रामविलास पासवान ने कहा था— “मैं उस घर में दिया जलाने चला हूँ, जिसमें सदियों से अंधेरा है.” लेकिन आज चिराग पासवान अपने सुख-सुविधा में लिप्त हैं और समाज को भूल गए हैं। यादव ने कहा, “ऐसे नेताओं की जरूरत नहीं जो जनता से कटे हों और सिर्फ दिखावे की राजनीति करें.”
(रिपोर्ट - इन्द्रदेव)









