मुकेश सहनी का आह्वान: महागठबंधन की जीत से बनेगा नया बिहार, तेजस्वी होंगे मुख्यमंत्री, मैं उपमुख्यमंत्री
शेखपुरा में हुई चुनावी सभा में वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने महागठबंधन प्रत्याशियों विजय सम्राट और त्रिशूल धारी सिंह को विजयी बनाने की अपील की. उन्होंने तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार गठन का दावा करते हुए कहा कि महागठबंधन की जीत से बिहार में विकास, रोजगार और सम्मान का नया अध्याय शुरू होगा.

Bihar Election 2025
शेखपुरा जिले में आयोजित एक जनसभा में विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) प्रमुख मुकेश सहनी ने महागठबंधन के प्रत्याशियों विजय सम्राट (शेखपुरा) और त्रिशूल धारी सिंह (बरबीघा) को भारी बहुमत से जिताने का आह्वान किया. इस्लामिया उच्च विद्यालय मैदान में उमड़ी भीड़ को संबोधित करते हुए सहनी ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की सरकार बनेगी, जिसका नेतृत्व राजद नेता तेजस्वी यादव करेंगे, जबकि वे स्वयं उपमुख्यमंत्री का पद संभालेंगे.
सहनी ने जनता से अपील की कि वे न केवल स्वयं बल्कि अपने परिजनों और परिचितों को भी महागठबंधन के पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित करें. उन्होंने कहा कि बिहार को “5 किलो अनाज नहीं, बल्कि रोजगार और सम्मान” चाहिए. उन्होंने राहुल गांधी, लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार की भी चर्चा की. राहुल गांधी को उन्होंने “सरल और संवेदनशील नेता” बताया तथा कहा कि अगले लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे, जिससे निषाद समाज को उसका हक और आरक्षण मिलेगा.
सहनी ने अपने पार्टी नेता पप्पू चौहान को आगामी लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी घोषित किया और महागठबंधन के घोषणापत्र की प्रमुख योजनाओं - हर परिवार को रोजगार, 200 यूनिट मुफ्त बिजली, महिलाओं के लिए “माय-बहिन सम्मान योजना” और स्वास्थ्य-शिक्षा सुधार - की जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि अब बिहार को बदलाव चाहिए, और यह बदलाव महागठबंधन की सरकार से ही संभव है, जो सभी जाति और समाज को साथ लेकर “नया बिहार” बनाएगी.









