MS धोनी बने हीरो, 'द चेंज' के टीजर में माधवन संग गोलियां बरसाते हुए आए नजर
वीडियो में एमएस धोनी और आर माधवन टास्क फोर्स के यूनिफॉर्म में किसी मिशन पर निकले और काला चश्मा पहले गोलियां बरसाते हुए दिख रहे हैं इसमें एमएस धोनी को द कूल हेड के रुप में दिखाया गया है तो वहीं माधवन को द रोमांटिक बताया गया है. टीजर में यह दावा किया गया है कि ये काफी मजेदार और एक्शन-थ्रिलिंग शो होगा.

Naxatra News Hindi
Ranchi Desk:रविवार (7 सितंबर 2025) को सोशल मीडिया में एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गए हैं. दरअसल, आर माधवन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसे देखकर लोग चौंक गए हैं. आर माधवन ने इस वीडियो को 'द चेंज' नाम देते हुए एक टीजर बताया है. यह वीडियो लोगों के लिए सबसे बड़ी सरप्राइज साबित हो रही है क्योंकि इसमें कोई आम चेहरा नहीं बल्कि विश्वभर में फेसम कैप्टन कूल नजर आ रहे हैं. जी हां...वीडियो में आर माधवन के साथ MS महेंद्र सिंह धोनी फुल फ्लेज रोल में दिखाई दे रहे हैं.
बता दें, माधवन द्वारा इंस्टाग्राम में शेयर किए गए वीडियो में कैप्टन कूल एक टास्क फोर्स ऑफिसर के रुप में गोलियां बरसाते हुए नजर आ रहे हैं हालांकि इस वीडियो को लेकर माधवन ने स्पष्ट रुप से यह नहीं बताया है कि यह कोई फिल्म है या वेब सीरीज या कुछ और. उन्होंने इसे पूरी तरह से गोपनीय रखा है.
वीडियो में एमएस धोनी और आर माधवन टास्क फोर्स के यूनिफॉर्म में किसी मिशन पर निकले और काला चश्मा पहले गोलियां बरसाते हुए दिख रहे हैं इसमें एमएस धोनी को द कूल हेड के रुप में दिखाया गया है तो वहीं माधवन को द रोमांटिक बताया गया है. टीजर में यह दावा किया गया है कि ये काफी मजेदार और एक्शन-थ्रिलिंग शो होगा.
आर माधवन ने इंस्टा में शेयर किया वीडियो
बता दें, वीडियो क्लिप शेयर करते हुए माधवन ने लिखा है -''एक मिशन...दो जांबाज...तैयार हो जाइए- एक जबरदस्त और धमाकेदार चेज शुरू होने वाली है. द चेज- टीजर आउट नाउ.'' इसे वसन बाला ने डायरेक्ट किया है. हालांकि इस वीडियो के अंत में ये कहीं भी नहीं लिखा है कि ये अगर फिल्म है तो कब रिलीज होगी. बल्कि टीजरके अंत में सिर्फ यह कहा गया—"Coming Soon".
https://www.instagram.com/reel/DOSMKezCJs5/?utm_source=ig_web_copy_link
फैंस की उत्सुकता चरम पर, कमेंट्स में आई सवालों के बाढ़
इस वीडियो के सामने आते ही कमेंट सेक्शन में लोगों को सिर्फ यह जानने की होड़ लग गई है कि ''क्या धोनी हीरो बनने जा रहे''...''यह कोई फिल्म हैं''...तो किसी ने लिखा है "थाला अब एक्शन में, क्या बात है !" काफी सारे यूज़र्स यह जानने को बेचैन हैं कि यह कोई एड है, फिल्म है या कोई वेब सीरीज है. मगर जवाब किसी के पास नहीं है...हालांकि सभी इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
आपको बता दें, एमएस धोनी इससे पहले भी कैमने में नजर आ चुके है उन्होंने कई बड़े ब्रांड के विज्ञापनों में काम किया है. हाल ही में उन्होंने तमिल फिल्म GOAT में एक स्पेशल अपीयरेंस भी दी थी मगर 'द चेज' में जिस तरह से वो एक्शन करते नजर आ रहे हैं, वो अब तक के सभी लुक्स से एकदम अलग और हैरान करने वाला है.









