सांसद सुधाकर सिंह का दावा, हर हाल में होगी सत्येंद्र साह की जीत
सासाराम के महागठबंधन प्रत्याशी सत्येंद्र साह की गिरफ्तारी के बाद बक्सर सांसद सुधाकर सिंह ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि महागठबंधन के राजद प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित देखकर बीजेपी घबरा गई है. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर 2004 से यह मामला था तो पहले पुलिस ने क्यों गिरफ्तार नहीं किया.

NAXATRA NEWS
BIHAR ELECTION 2025- सासाराम के महागठबंधन प्रत्याशी सत्येंद्र साह की गिरफ्तारी के बाद बक्सर सांसद सुधाकर सिंह ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि महागठबंधन के राजद प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित देखकर बीजेपी घबरा गई है. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर 2004 से यह मामला था तो पहले पुलिस ने क्यों गिरफ्तार नहीं किया.
सुधाकर सिंह ने कहा कि साजिश के तहत सासाराम विधानसभा के प्रत्याशी सत्येंद्र साह को गिरफ्तार किया गया है और यह जनता पूरी तरह से जानती है. इसका जवाब ईवीएम के बटन दबाकर जरूर देगी.
उन्होंने कहा कि बिहार में तानाशाही से जनता उब चुकी है, जनता जानती है कि भ्रष्टाचार चरम पर है और सासाराम के राजद प्रत्याशी की जनता ने जीत सुनिश्चित कर दी हैं. जिससे एनडीए गठबंधन के लोग घबरा गए थे और उन्होंने गिरफ्तार करा के यह बड़ी भूल की है. लेकिन रोहतास की जनता के चहेते सत्येंद्र साह की जीत हर हाल में जनता सुनिश्चित है.









